menu-icon
India Daily

Kota Srinivasa Rao Dies: दिग्गज तेलुगु एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83वें जन्मदिन के दो दिन बाद तोड़ा दम

Kota Srinivasa Rao Dies: तेलुगु सिनेमा के एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83वें जन्मदिन के दो दिन बाद, 13 जुलाई 2025 को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर के उनके निवास पर निधन हो गया. लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे राव ने रविवार तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kota Srinivasa Rao Dies
Courtesy: Social Media

Kota Srinivasa Rao Dies: तेलुगु सिनेमा के एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83वें जन्मदिन के दो दिन बाद, 13 जुलाई 2025 को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर के उनके निवास पर निधन हो गया. लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे राव ने रविवार तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है.

10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1978 में तेलुगु फिल्म प्रणाम खरीदु से की थी. चार दशकों से अधिक के अपने करियर में, उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम सहित 750 से अधिक फिल्मों में काम किया. खलनायक, चरित्र एक्टर और सहायक भूमिकाओं में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों का प्रिय बनाया. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में स/ओ सत्यमूर्ति (2015), अट्टारिंटिकी डरेदी (2013), रक्त चरित्र (2010) और लीडर (2010) शामिल हैं. 

राजनीति में भी छोड़ी छाप

अभिनय के अलावा, कोटा श्रीनिवास राव ने राजनीति में भी कदम रखा. 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद, उन्होंने 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के विधायक के रूप में सेवा की. उनकी सशक्त वक्तृत्व शैली और जनसेवा ने उन्हें एक सम्मानित राजनेता बनाया.

राव के निधन की खबर फैलते ही, सिनेमा और राजनीति जगत की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने एक्स पर लिखा, 'कोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. अपनी कला के उस्ताद, एक ऐसे दिग्गज जिन्होंने अपने हर किरदार में जान फूंक दी. पर्दे पर उनकी उपस्थिति सचमुच अपूरणीय थी. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, 'अपनी बहुमुखी रोल से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन बेहद दुखद है. लगभग चार दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी. खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'