Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 12 जुलाई को मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ 'लाड़ली बहना योजना' की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये का खास उपहार देने की घोषणा की. यह एकमुश्त राशि राखी से पहले सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी. इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा.
सीएम यादव ने उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित स्टेट लेवल कार्यक्रम में कहा, 'रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. हमारी सरकार इस अवसर पर हर लाड़ली बहना को यह उपहार देकर उस प्रेम का प्रतीक प्रस्तुत करेगी.'
CM ने यह भी ऐलान किया कि अक्टूबर महीने से योजना के जरिए मिलने वाली मंथली सहायता राशि 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का फैसला लिया है. यह बढ़ी हुई राशि भाई दूज (23 अक्टूबर) तक लागू कर दी जाएगी. राज्य सरकार का लक्ष्य इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंचाना है.
CM ने कार्यक्रम के दौरान योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 1,543.16 रुपये करोड़ की 26वीं किस्त जारी की. इसके अलावा, PM उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक महिलाओं को 46.34 रुपये करोड़ की गैस सब्सिडी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.74 लाख लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की 10 जून 2023 को की थी. उस समय 1,000 रुपये हर महीने की सहायता से योजना शुरू हुई थी. धीरे-धीरे इसमें रकम बढ़ा दी गई .यह योजना 2023 के विधानसभा चुनावों में BJP की जीत में अहम भूमिका निभा चुकी है.