menu-icon
India Daily

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर CM मोहन यादव बहनों को देंगे खास तोहफा, मिलेगा 250 रुपये का शगुन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जुलाई को घोषणा की कि 'लाड़ली बहना योजना' की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन पर 250 रुपये की विशेष राशि दी जाएगी. यह एकमुश्त रकम राखी से पहले खातों में भेजी जाएगी. यादव ने इसे भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक बताया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ladli Behna Yojana
Courtesy: Social Media

Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 12 जुलाई को मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ 'लाड़ली बहना योजना' की लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये का खास उपहार देने की घोषणा की. यह एकमुश्त राशि राखी से पहले सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी. इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा.

सीएम यादव ने उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित  स्टेट लेवल कार्यक्रम में कहा, 'रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. हमारी सरकार इस अवसर पर हर लाड़ली बहना को यह उपहार देकर उस प्रेम का प्रतीक प्रस्तुत करेगी.'

अक्टूबर से मिलेंगे 1,500 रुपये

CM ने यह भी ऐलान किया कि अक्टूबर महीने से योजना के जरिए मिलने वाली मंथली सहायता राशि 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का फैसला लिया है. यह बढ़ी हुई राशि भाई दूज (23 अक्टूबर) तक लागू कर दी जाएगी. राज्य सरकार का लक्ष्य इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंचाना है.

बड़ी राशि का सीधा ट्रांसफर

CM ने कार्यक्रम के दौरान योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 1,543.16 रुपये करोड़ की 26वीं किस्त जारी की. इसके अलावा, PM उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक महिलाओं को 46.34 रुपये करोड़ की गैस सब्सिडी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.74 लाख लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई.

राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की 10 जून 2023 को की थी. उस समय 1,000 रुपये हर महीने की सहायता से योजना शुरू हुई थी. धीरे-धीरे इसमें रकम बढ़ा दी गई .यह योजना 2023 के विधानसभा चुनावों में BJP की जीत में अहम भूमिका निभा चुकी है.