menu-icon
India Daily

Weather Update: देशभर में कहर बनकर टूटा मानसून, कई राज्यों में अलर्ट, सड़कें-रास्ते सब बेहाल

मानसून की बारिश ने इन दिनों जिंदगी की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. बारिश का आलम यह है कि कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे हालात जस के तस बने हुए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब यह राहत से ज़्यादा आफत बनता जा रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई राज्यों में जलभराव, बाढ़ जैसे हालात और पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

उत्तर भारत में बारिश ने बढ़ाई परेशानी

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिन हुई मूसलधार बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. वहीं उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ियों से चट्टानें खिसकने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.

हिमाचल में रौद्र रूप में मानसून, 16 जुलाई तक अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. यहां 16 जुलाई 2025 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में देर रात बारिश के बाद पहाड़ों से मलबा गिरने से सड़कों पर अवरोध उत्पन्न हुआ. प्रशासन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश का कहर

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक, गोवा, केरल और मध्य महाराष्ट्र में भी तेज़ बारिश के आसार हैं.

इन राज्यों में भी बिगड़ सकते हैं हालात

ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.