Delhi Road Accident: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाला सड़क हादसा हुआ. जहां फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने रौंद दिया. यह घटना देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर शिवा कैंप के सामने हुई. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ितों की पहचान 40 वर्षीय लाधी, उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा, 45 वर्षीय राम चंदर और उनकी पत्नी 35 वर्षीय नारायणी के रूप में हुई है. ये सभी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे. हादसे के समय वे सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे.
Delhi Police releases a photo of the accused driver, Utsav Shekhar, who ran his car over people sleeping on the footpath in Delhi's Vasant Vihar, injuring 5 on 9th July 2025. https://t.co/GFBHhYqJj8 pic.twitter.com/wSFkG5fsyL
— ANI (@ANI) July 13, 2025
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है.
ऑडी कार चलाने वाले आरोपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. प्राथमिक मेडिकल जांच और ब्लड रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि दुर्घटना के वक्त वह पूरी तरह नशे में था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से भागने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों की सतर्कता और हिम्मत से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय कार में और कोई व्यक्ति सवार था या नहीं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या वाहन के स्पीड कंट्रोल या ब्रेक सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी थी या पूरी तरह मानवीय लापरवाही जिम्मेदार है.