मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर लगातार चार हफ्तों तक तूफानी प्रदर्शन करने के बाद फिल्म धुरंधर की रफ्तार अब थोड़ी थमती नजर आ रही है. रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को फिल्म ने पहली बार सिंगल डिजिट कलेक्शन दर्ज किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने इस दिन 8 करोड़ 75 लाख की कमाई की है. यह आंकड़ा भले ही पिछले दिनों की तुलना में कम हो लेकिन फिल्म की कुल कमाई अब भी बेहद मजबूत स्थिति में बनी हुई है.
फिल्म धुरंधर का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 747 करोड़ 75 लाख तक पहुंच चुका है. यह आंकड़ा अपने आप में कई रिकॉर्ड समेटे हुए है. ट्रेड जानकारों का मानना है कि वीकडे में गिरावट आना स्वाभाविक है लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. पांचवें वीकेंड को लेकर भी सकारात्मक अनुमान लगाए जा रहे हैं.
धुरंधर ने अपने चौथे हफ्ते में भी इतिहास रच दिया था. यह पहली हिंदी फिल्म बनी जिसने चौथे सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है. लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट कलेक्शन करने वाली यह इकलौती हिंदी फिल्म रही. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 115 करोड़ सत्तर लाख का कारोबार किया था जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान माना जा रहा है.
अगर अब तक के सफर पर नजर डालें तो धुरंधर का प्रदर्शन असाधारण रहा है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़ की कमाई की है. दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा बढ़कर 261 करोड़ पचास लाख तक पहुंच गया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 189 करोड़ 30 लाख जोड़े. चौथे हफ्ते में भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों का भरोसा लंबे समय तक कायम रहा.
फिल्म धुरंधर को एक और बड़ी राहत उस समय मिली जब इसे लद्दाख में टैक्स फ्री घोषित किया गया. प्रशासन ने इस फैसले के पीछे फिल्म की वहां बड़े पैमाने पर हुई शूटिंग और क्षेत्र की खूबसूरत वादियों के प्रचार को कारण बताया. इस कदम से फिल्म को वहां और ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद है. साथ ही यह फैसला लद्दाख को फिल्म शूटिंग के नए केंद्र के रूप में उभारने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है.