menu-icon
India Daily

BSF जवानों संग 'घर कब आओगे' पर थिरके सनी देओल, वरुण और अहान; जैसलमेर बॉर्डर से आया मजेदार वीडियो

फिल्म बॉर्डर 2 के गाने 'घर कब आओगे' का लॉन्च राजस्थान के जैसलमेर में BSF जवानों की मौजूदगी में हुआ. सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने जवानों के साथ डांस कर देशभक्ति का भावुक संदेश दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
BSF जवानों संग 'घर कब आओगे' पर थिरके सनी देओल, वरुण और अहान; जैसलमेर बॉर्डर से आया मजेदार वीडियो
Courtesy: Instagram

मुंबई: शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को राजस्थान के जैसलमेर में देशभक्ति और भावनाओं से भरा नजारा देखने को मिला है. लोंगेवाला और तनोट के पास बॉर्डर इलाके में फिल्म बॉर्डर 2 के नए गाने घर कब आओगे का ग्रैंड लॉन्च किया गया है. इस खास मौके पर फिल्म की कास्ट सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रही है. सीमा पर तैनात BSF जवानों के बीच हुआ यह आयोजन देश के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक बन गया.

गाने के लॉन्च के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया जब BSF जवानों ने घर कब आओगे की धुन पर डांस शुरू किया. जवानों ने मंच पर बैठे सनी देओल वरुण धवन और अहान शेट्टी को भी अपने साथ शामिल होने का इशारा किया. तीनों कलाकार उठकर जवानों के साथ थिरकने लगे. यह पल एकता सम्मान और खुशी से भरा रहा. दर्शकों ने तालियों से इस दृश्य का स्वागत किया और कई लोग भावुक भी नजर आए.

हजारों लोगों की मौजूदगी

इस खास इवेंट में बारह हजार से अधिक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में गाने को अपनी आवाज देने वाले मशहूर गायक सोनू निगम भी मौजूद रहे. इसके अलावा फिल्म के निर्माता भूषण कुमार भी इस आयोजन का हिस्सा बने. BSF राजस्थान फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारी एमएल गर्ग और साउथ सेक्टर के डीआईजी महेश कुमार नेगी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

घर कब आओगे गाने की खासियत

घर कब आओगे गाना भावनाओं और देशभक्ति का सुंदर संगम है. इस गीत को सोनू निगम अरिजीत सिंह रूप कुमार राठौड़ विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है. गाने के संगीत को मिथुन ने नए रूप में तैयार किया है जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. इस गाने में पुरानी यादों को बनाए रखते हुए नए दौर के दर्शकों से जुड़ने की कोशिश की गई है. ओरिजिनल धुन से छेड़छाड़ किए बिना इसे नए अंदाज में पेश किया गया है.

घर कब आओगे गाना वर्ष उन्नीस सौ सत्तानवे में आई फिल्म Border के संदेशे आते हैं से प्रेरित है. उस फिल्म में सनी देओल जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने दमदार भूमिकाएं निभाई थीं. संदेशे आते हैं आज भी देशभक्ति के सबसे यादगार गीतों में गिना जाता है. बॉर्डर 2 का नया गाना उसी भावना को आगे बढ़ाता है और जवानों के जज्बे को सलाम करता है.