menu-icon
India Daily

वोटिंग से पहले महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में महायुति का जलवा, निर्विरोध जीते 68 उम्मीदवार

वोटिंग के दिन से पहले ही, बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र के बहुप्रतीक्षित नगर निगम चुनावों में एक बड़ी शुरुआती बढ़त मिल गई है जिसमें 68 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
वोटिंग से पहले महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में महायुति का जलवा, निर्विरोध जीते 68 उम्मीदवार
Courtesy: Pinterest

मुंबई: वोटिंग के दिन से पहले ही, बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र के बहुप्रतीक्षित नगर निगम चुनावों में एक बड़ी शुरुआती बढ़त मिल गई है. कुल 68 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने बिना किसी मुकाबले के अपनी सीटें जीत ली हैं. असल वोटिंग 15 जनवरी को होनी है लेकिन ये नतीजे शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद आए.

विपक्षी पार्टियों के कई उम्मीदवारों ने आखिरी समय में चुनाव से हटने का फैसला किया. इस वजह से राज्य भर के कई नगर निगमों और परिषदों में सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार अपने आप जीत गए. ये निर्विरोध जीतें कई महत्वपूर्ण शहरी इलाकों में हुईं. 68 निर्विरोध सीटों में से, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 44 सीटें जीतीं, जिससे वह अब तक की सबसे बड़ी विजेता बन गई है. इस तरह की सबसे ज्यादा जीतें ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से मिलीं.

इन जिलों में भी BJP निर्विरोध जीतीं 

BJP उम्मीदवारों ने पुणे, पिंपरी चिंचवड़, पनवेल, भिवंडी, धुले, जलगांव और अहिल्यानगर जैसे शहरों में भी निर्विरोध सीटें जीतीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट ने 22 निर्विरोध सीटें हासिल कीं, जबकि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बिना मुकाबले के दो सीटें जीतीं.

BJP उम्मीदवार ने क्या कहा?

पुणे में, BJP उम्मीदवार मंजुषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप को वार्ड नंबर 35 से विजेता घोषित किया गया, जब उनके प्रतिद्वंद्वियों ने नाम वापस ले लिया. ये दोनों नेता 2017-2022 के कार्यकाल के दौरान भी इसी वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वरिष्ठ BJP नेता और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि ये जीतें BJP के शासन में लोगों के भरोसे को दिखाती हैं. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि पुणे के अगले मेयर BJP से होंगे. उनके अनुसार, पार्टी का लक्ष्य 125 सीटें जीतना है और दो सीटें पहले ही पक्की हो चुकी हैं, इसलिए अब बाकी 123 सीटों पर ध्यान केंद्रित है.

शिवसेना ने की  कड़ी आलोचना 

हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन घटनाक्रमों की कड़ी आलोचना की है. पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी उम्मीदवारों पर ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके दबाव डाला जा रहा है या उन्हें पैसे का लालच देकर चुनाव से हटने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

15 जनवरी को 29 नगर निगमों के लिए चुनाव होंगे, जिसमें बहुत महत्वपूर्ण बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) भी शामिल है. वोटों की गिनती अगले ही दिन होगी, और अब सभी की नजरें अंतिम नतीजों पर हैं.