menu-icon
India Daily

'धुरंधर' का नया रिकॉर्ड! BookMyShow पर सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, 'छावा', 'जवान' और 'स्त्री 2' को पछाड़ा

'धुरंधर' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. दुनिया भर में 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म अब टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर भी नंबर 1 बन गई है. 'धुरंधर' ने यहां 1.3 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचकर सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरंधर' का नया रिकॉर्ड! BookMyShow पर सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, 'छावा', 'जवान' और 'स्त्री 2' को पछाड़ा
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. दुनिया भर में 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म अब टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर भी नंबर 1 बन गई है. 'धुरंधर' ने यहां 1.3 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचकर सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री वाली फिल्म बन गई है.

'धुरंधर' का नया रिकॉर्ड!

सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार बुकमायशो पर 'धुरंधर' के 13 मिलियन (1.3 करोड़) टिकट बिके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विक्की कौशल की 'छावा' के पास था, जिसने पिछले साल 12.5 मिलियन से थोड़े ज्यादा टिकट बेचे थे. तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की सुपरहिट 'जवान' है, जिसके 12.4 मिलियन टिकट बिके. चौथे स्थान पर 'स्त्री 2' है, जो 10 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचकर इस एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल एकमात्र अन्य हिंदी फिल्म थी. 'धुरंधर' ने इन सभी को हरा दिया. 

'धुरंधर' ने अब तक करीब 3.5 करोड़ टिकट बेचे

भारत में कुल टिकट बिक्री की बात करें तो 'धुरंधर' ने अब तक करीब 3.5 करोड़ टिकट बेचे हैं. यह इसे हाल के सालों की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल करती है. बुकमायशो मुख्य रूप से शहरों और मल्टीप्लेक्स की टिकट बुकिंग को कवर करता है, इसलिए यह आंकड़ा फिल्म की असली पॉपुलैरिटी का सही पता देता है. आदित्य धर निर्देशित यह स्पाई थ्रिलर दिसंबर 2025 में रिलीज हुई थी और तब से थिएटर्स पर छाई हुई है. चौथे हफ्ते में भी कमाई जबरदस्त रही और नए साल पर दर्शक खूब उमड़े.

अपने किरदार में रणवीर सिंह ने फूंक दी जान

फिल्म की कामयाबी का राज है इसका दमदार प्लॉट, शानदार एक्शन और स्टार कास्ट. रणवीर सिंह ने मुख्य रोल में जान फूंक दी है, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की एक्टिंग ने फिल्म को और ऊंचा उठाया. देशभक्ति, सस्पेंस और इमोशंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दर्शकों को पसंद आया. लद्दाख जैसे खूबसूरत लोकेशंस ने भी फिल्म को विजुअल ट्रीट बनाया. सभी इंडियन फिल्मों में 'धुरंधर' अभी टॉप से दूर है, क्योंकि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने 2024 में 20 मिलियन टिकट बेचे थे. लेकिन बॉलीवुड में यह नंबर 1 है और आगे भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.