menu-icon
India Daily

हेमा मालिनी के घर प्रेयर मीट में शामिल नहीं होंगी पहली पत्नी प्रकाश कौर! बच्चों के साथ अलग से रखा प्रोग्राम

धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों परिवारों ने अलग अलग प्रेयर मीट होस्ट कीं. पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी बॉबी ने ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट रखी, जबकि हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों के साथ अपने बंगले पर आखिरी रस्म आयोजित की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dharmendra Prayer Meets -India Daily
Courtesy: X

धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके दोनों परिवारों ने अपने अपने तरीके से उन्हें याद किया है. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने एक अलग प्रेयर मीट होस्ट की है. वहीं उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ अपने घर पर आखिरी रस्म आयोजित की. यह पल दोनों परिवारों के लिए भावुक था और दोनों ने पूरे सम्मान के साथ दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी.

धर्मेंद्र की जिंदगी जितनी चमकदार थी, उनका निजी जीवन उतना ही चर्चा में रहा. दो शादियों और दो परिवारों के बीच उन्होंने हमेशा संतुलन बनाए रखा. उनके निधन के बाद भी यह संतुलन दिखा जब दोनों परिवारों ने अलग अलग जगहों पर श्रद्धांजलि सभा रखी.

दो बार होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट

पहली प्रेयर मीट जिसका नाम सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ रखा गया था, वह प्रकाश कौर और उनके दोनों बेटों ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होस्ट की. इस प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे पहुंचे और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी.

दूसरी तरफ हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ने अपने पति के लिए आखिरी रस्म अपने घर पर आयोजित की. यह माहौल बेहद शांत और निजी था जहां परिवार के करीबी लोग शामिल हुए.

ताज लैंड्स एंड में सितारों का जमावड़ा

सनी और बॉबी देओल की ओर से आयोजित प्रेयर मीट में कई सितारे पहुंचे. ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभय देओल, आर्यन खान सहित कई बड़े चेहरे इस सभा में शामिल हुए. धर्मेंद्र के साथ रही उनकी यादें और इंडस्ट्री में उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें सम्मान दिया.

हेमा मालिनी के घर पर रखी गई प्रेयर मीट में उनके बेहद करीबी लोग पहुंचे. सुनीता आहूजा और उनके बेटे यशवर्धन भी इस मौके पर मौजूद थे. एक्ट्रेस मधु भी हेमा मालिनी से मिलने और श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. यह सभा शांत और छोटी थी जिसमें परिवार और करीबी लोगों ने धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना की.