menu-icon
India Daily

पिता को खोने का दर्द लिए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉबी देओल, 5 वीडियो में देखें श्रद्धांजलि देने पहुंचा दिग्गज सितारों का हुजूम

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले 'ही-मैन' की याद में आज गुरुवार को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सी-साइड लॉन में खास प्रेयर मीट का आयोजन किया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
dharmendra prayer meet
Courtesy: x

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले 'ही-मैन' की याद में आज गुरुवार को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सी-साइड लॉन में खास प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. शाम 5 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम को देओल परिवार ने 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम दिया है, जो उनकी जिंदगी को जश्न की तरह याद करने का प्रतीक है.

इनवाइट कार्ड पर धर्मेंद्र की मुस्कुराती फोटो लगी है, जो देखते ही आंखें नम कर देती है. प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे, जो धर्मेंद्र के लंबे सफर को सलाम करने आए.

सबसे पहले नजर आए बॉबी देओल, जो पिता को खोने के गम में डूबे हुए थे. चेहरे पर मास्क लगाए, आंखें लाल और सिर झुकाए वे वेन्यू पर दिखे. उनके साथ सनी देओल का बेटा करण देओल भी था, जो चुपचाप परिवार के साथ खड़ा रहा.

हेमा मालिनी, जो पति की याद में टूट चुकी हैं, ने सबको गले लगाकर धन्यवाद दिया. श्रद्धांजलि देने वालों में सुनील शेट्टी ने भावुक अंदाज में कहा- 'धर्म जी मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे.' रेखा, जो धर्मेंद्र की पुरानी को-स्टार रहीं, सादे लुक में पहुंचीं और चुपके से आंसू पोंछती नजर आईं.

जैकी श्रॉफ और बेटे टाइगर श्रॉफ ने जोड़ी बनाकर हाजिरी लगाई, जबकि मलाइका अरोड़ा अपनी बहन और बेटे संग आईं, जो परिवार को सांत्वना देती दिखीं.

इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी स्पॉट हुए, जो चुपचाप श्रद्धांजलि देने आए. सनी देओल के बेटे करण ने दादाजी की यादों को ताजा किया. खास बात ये रही कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र की फिल्मों के यादगार गाने गाए, जैसे 'यमला पगला दीवाना' और 'शोले' के ट्रैक्स, जो माहौल को और इमोशनल बना दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

धर्मेंद्र का सफर 60 साल लंबा था, जिसमें 'शोले', 'चंबल की कसम', 'सीता और गीता' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनके निधन के बाद सितारे उनके जुहू वाले घर भी पहुंचे थे. फैंस सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.