menu-icon
India Daily

'मुझे मिल रही रेप की धमकियां...', स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी विवाद के बीच मिस्ट्री गर्ल मैरी डी'कोस्टा ने बयां किया दर्द

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पर हुए विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. इस पूरे मामले की केंद्रबिंदु बनीं मैरी डी'कोस्टा को पिछले 24 घंटों में सैकड़ों अनजान इंस्टाग्राम अकाउंट्स से रेप की धमकियां, गालियां और हिंसा भरे मैसेज मिल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mary Dcosta
Courtesy: x

मुबंई: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद ने अब एक खतरनाक मोड़ ले लिया है. इस पूरे मामले की केंद्रबिंदु बनीं मैरी डी'कोस्टा को पिछले 24 घंटों में सैकड़ों अनजान इंस्टाग्राम अकाउंट्स से रेप की धमकियां, गालियां और हिंसा भरे मैसेज मिल रहे हैं.

मैरी ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें लोग उन्हें जान से मारने, पत्थर मारने और रेप करने की धमकी दे रहे हैं. कुछ मैसेज में नस्लीय गालियां भी हैं. एक यूजर ने लिखा- 'तुझे पत्थरों से मारने का मन कर रहा है', तो किसी ने कहा, 'तेरी वजह से शादी टूटी, अब तू देखना क्या होता है.'

मैरी डी'कोस्टा को मिल रही रेप की धमकियां

मैरी ने साफ किया है कि वायरल हो रही उनकी और पलाश मुच्छल की चैट अप्रैल महीने की पुरानी है. उन्होंने यह भी कहा कि वो पलाश मुच्छल से कभी मिली ही नहीं हैं और ना ही पलक मुच्छल को व्यक्तिगत रूप से जानती हैं. उनके अनुसार ये चैट दोस्ती की थी और उसमें कुछ भी गलत नहीं था. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इसे 'तीसरे कोने' का मामला बता रहे हैं और मैरी को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें 'होम ब्रेकर', 'पैसे की भूखी' और इससे भी बुरी गालियां दी हैं.

'मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं'

मैरी ने अपनी स्टोरी में लिखा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक पुरानी चैट की वजह से मुझे इस तरह की घिनौनी धमकियां मिलेंगी. मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं. मैं सिर्फ सच बता रही हूं कि वो चैट अप्रैल की है और मैंने कभी पलाश से मिलने की कोशिश भी नहीं की.'

स्मृति और पलाश की तरफ से नहीं आया कोई स्टेटमेंट

फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की तरफ से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. शादी की तारीख को लेकर भी अभी तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ कुछ लोग मैरी को सपोर्ट कर रहे हैं और ऑनलाइन हिंसा की निंदा कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूजर्स अभी भी उन्हें ही दोषी मान रहे हैं.