मुंबई: बॉलीवुड के लेजेंड और सभी के पसंदीदा एक्टर धर्मेंद्र के निधन को कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उनके चाहते हुए पल लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. उनके चाहने वाले हर याद को थामे हुए हैं और अब सनी देओल के साथ धर्मेंद्र का शायद आखिरी वीडियो फिर एक बार वायरल हो गया है. यह वीडियो उनके बंधन और गहरी मोहब्बत की झलक दिखाता है.
24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली. यह उनके नब्बेवें जन्मदिन से ठीक पहले का समय था. इस दुखद खबर के बाद से सनी देओल और बॉबी देओल पब्लिक में नजर नहीं आए हैं. फैंस के बीच अब वह वीडियो फिर से चर्चा में है जिसे सनी ने इस साल मई में शेयर किया था.
वायरल वीडियो में सनी अपने पिता के साथ एक ट्रिप पर दिखाई देते हैं. धर्मेंद्र एक गर्म ड्रिंक का आनंद लेते हुए कहते सुनाई देते हैं कि वह बहुत खुश हैं और अगर सनी उन्हें साथ नहीं लाते तो वह यह पल मिस कर देते. वीडियो के अंत में धर्मेंद्र ने प्यार से सनी का माथा भी चूम लिया था. सनी ने वीडियो शेयर करते समय लिखा था, शूट पर आपकी याद आ रही है. लव यू पापा हमें ऐसे और ट्रिप करने चाहिए.
Also Read
- 'मैंने शादी की है या कोई बिजनेस?', 4 बीवियों से शादी कर कपिल शर्मा की निकली हेकड़ी! 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर आउट
- छावा-सैयारा-कंतारा सब फेल... ये है 50 लाख में बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाया 150 गुना मुनाफा
- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिर मिला मलाइका अरोड़ा को प्यार! रूमर्ड बॉफ्रेंड के साथ हुई स्पॉट
जून में फादर्स डे के मौके पर भी सनी ने अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा की थीं. इस पोस्ट में उन्होंने दिल से लिखा था. हैप्पी फादर्स डे पापा. आपकी ताकत आपके प्यार और आपके गाइडेंस ने ही मुझे आज का इंसान बनाया है. आपका बेटा होने पर गर्व है. हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलता हूं. हमेशा प्यार करता हूं. इन शब्दों से साफ था कि सनी धर्मेंद्र के कितने करीब थे और पिता बेटे के रिश्ते में कितनी गहराई थी.
कुछ साल पहले एक रियलिटी शो में धर्मेंद्र और सनी साथ नजर आए थे. उस दौरान धर्मेंद्र ने अपने बेटे के जन्म से जुड़ी एक याद साझा की थी. उन्होंने बताया था कि जब सनी पैदा हुए थे तब गांव की दाई के यहां जन्म हुआ था. उन्होंने कहा था कि गांव की महिलाएं सिर्फ इसलिए उन्हें देखने आती थीं क्योंकि वह बहुत खूबसूरत थे.