menu-icon
India Daily

अंतिम समय में सनी देओल को लाड करते दिखे धर्मेंद्र, निधन से पहले का आखिरी वीडियो देख भावुक हुए फैंस

धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका और सनी देओल का आखिरी वीडियो एक बार फिर सामने आया है. इस इमोशनल वीडियो में धर्मेंद्र बेटे का माथा चूमते और साथ समय बिताते नजर आते हैं. देओल परिवार अभी भी शोक में है और जल्द ही प्रार्थना सभा आयोजित की जा सकती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sunny Deol and Dharmendra Last Video-India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड के लेजेंड और सभी के पसंदीदा एक्टर धर्मेंद्र के निधन को कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उनके चाहते हुए पल लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. उनके चाहने वाले हर याद को थामे हुए हैं और अब सनी देओल के साथ धर्मेंद्र का शायद आखिरी वीडियो फिर एक बार वायरल हो गया है. यह वीडियो उनके बंधन और गहरी मोहब्बत की झलक दिखाता है.

24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली. यह उनके नब्बेवें जन्मदिन से ठीक पहले का समय था. इस दुखद खबर के बाद से सनी देओल और बॉबी देओल पब्लिक में नजर नहीं आए हैं. फैंस के बीच अब वह वीडियो फिर से चर्चा में है जिसे सनी ने इस साल मई में शेयर किया था.

धर्मेंद्र के निधन से पहले एक्टर का आखिरी वीडियो

वायरल वीडियो में सनी अपने पिता के साथ एक ट्रिप पर दिखाई देते हैं. धर्मेंद्र एक गर्म ड्रिंक का आनंद लेते हुए कहते सुनाई देते हैं कि वह बहुत खुश हैं और अगर सनी उन्हें साथ नहीं लाते तो वह यह पल मिस कर देते. वीडियो के अंत में धर्मेंद्र ने प्यार से सनी का माथा भी चूम लिया था. सनी ने वीडियो शेयर करते समय लिखा था, शूट पर आपकी याद आ रही है. लव यू पापा हमें ऐसे और ट्रिप करने चाहिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फादर्स डे पर भी लिखा था भावुक संदेश

जून में फादर्स डे के मौके पर भी सनी ने अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा की थीं. इस पोस्ट में उन्होंने दिल से लिखा था. हैप्पी फादर्स डे पापा. आपकी ताकत आपके प्यार और आपके गाइडेंस ने ही मुझे आज का इंसान बनाया है. आपका बेटा होने पर गर्व है. हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलता हूं. हमेशा प्यार करता हूं. इन शब्दों से साफ था कि सनी धर्मेंद्र के कितने करीब थे और पिता बेटे के रिश्ते में कितनी गहराई थी.

कुछ साल पहले एक रियलिटी शो में धर्मेंद्र और सनी साथ नजर आए थे. उस दौरान धर्मेंद्र ने अपने बेटे के जन्म से जुड़ी एक याद साझा की थी. उन्होंने बताया था कि जब सनी पैदा हुए थे तब गांव की दाई के यहां जन्म हुआ था. उन्होंने कहा था कि गांव की महिलाएं सिर्फ इसलिए उन्हें देखने आती थीं क्योंकि वह बहुत खूबसूरत थे.