menu-icon
India Daily

'चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता...', गौतम गंभीर ने हेड कोच से इस्तीफा देने से किया इनकार, BCCI की ओर फेंकी गुगली

सबसे ज्यादा सवाल हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर किए जा रहे हैं. टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठना भी लाजिमी है, क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम की परफॉरमेंस में लगातार गिरावट नजर आ रही है. खासकर, घरेलू सरजमीं पर टीम का प्रदर्शन का काफी खराब रहा. 

auth-image
Edited By: Anuj
Gautam Gambhir

गुवाहटी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज गंवा दी. कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहटी टेस्ट में भी भारत को शिकस्त मिली है. टेस्ट फॉर्मेट में रनों के लिहाज से भारत की यह अबतक की सबसे बड़ी हार रही. इस शर्मनाक हार के साथ टीम के प्रदर्शन पर सवार खड़े हो रहे हैं. 

गंभीर की कोचिंग पर सवाल

सबसे ज्यादा सवाल हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर किए जा रहे हैं. टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठना भी लाजिमी है, क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम की परफॉरमेंस में लगातार गिरावट नजर आ रही है. खासकर, घरेलू सरजमीं पर टीम का प्रदर्शन का काफी खराब रहा. 

टीम का विनिंग परसेंट सिर्फ 44%

पिछले साल 2024 में भारत का हेड कोच बनने के बाद से गौतम गंभीर की लीडरशिप में नवंबर में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. घरेलू धरती पर गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच हार चुकी है, भारतीय टीम का विनिंग परसेंट सिर्फ 44% रह गया.

मीडिया से क्या बोले गौतम गंभीर

गुवाहटी टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर ने मीडिया से चर्चा की. हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि यह बीसीसीआई को तय करना है. मैंने मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है; मैं नहीं हूं और मैं यहां भी उसी बात पर अड़ा हूं.

'आप लोग जल्द ही भूल जाएंगे'

उन्होंने आगे कहा कि हां, लोग यह भूल सकते हैं कि मैं वही व्यक्ति हूं, जिसने इंग्लैंड में भी युवा टीम के साथ अच्छे नतीजे हासिल किए थे और मुझे यकीन है कि आप लोग जल्द ही भूल जाएंगे. बहुत से लोग न्यूज़ीलैंड के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं, जिसकी कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी जीता था. यह एक ऐसी टीम है, जिसके पास कम अनुभव है. मैंने पहले भी यह कहा था कि उन्हें सीखते रहना होगा और स्थिति को बदलने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा.

'टीम स्पोर्ट का यही मतलब है'

गंभीर ने कहा कि इसका दोष ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर किसी पर है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है. मैंने पहले भी कहा है कि हम साथ जीतते हैं और साथ हारते हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि इसका दोष किसी और पर है, बल्कि यह उस कमरे में मौजूद हर किसी पर है. यह बहुत आसान है. टीम स्पोर्ट का यही मतलब है.

'मैं बहाने नहीं बनाऊंगा'

हेड कोच ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हमारी टीम बिल्कुल अलग थी और यह टीम भी बिल्कुल अलग है. जब आप इस बल्लेबाजी लाइन-अप की उस बल्लेबाजी लाइन-अप से तुलना करते हैं, तो दोनों के अनुभव में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है. इसलिए हर चीज की तुलना न्यूज़ीलैंड से करना शायद गलत होगा. मैं बहाने नहीं बनाऊंगा. पहले कभी ऐसा नहीं किया, आगे भी नहीं करुंगा. लेकिन अगर आप देखें तो इन शीर्ष 8 में से 4-5 बल्लेबाज़ों ने सचमुच 15 से कम टेस्ट मैच खेले हैं और वे निखरेंगे.