Kajal Aggarwal Birthday: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज यानी 19 जून 2025 को अपना जन्मदिन मना रही हैं. तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिल जीतने वाली काजल ने बॉलीवुड में भी कदम रखा, लेकिन यहां उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. प्रभास, राम चरण जैसे साउथ सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली काजल का बॉलीवुड करियर अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों के साथ भी डूबता रहा.
अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ भी नहीं चमका करियर
काजल ने 2004 में हिंदी फिल्म 'क्यूं! हो गया ना' से डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद 2011 में रोहित शेट्टी की 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. यह फिल्म सुपरहिट रही और कॉप यूनिवर्स की शुरुआत बनी. लेकिन इसका पूरा श्रेय निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय को मिला, जबकि काजल का किरदार ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया. इसके बाद 2014 में अक्षय कुमार के साथ 'स्पेशल 26' में काजल नजर आईं. यह फिल्म समीक्षकों को पसंद आई, लेकिन काजल का रोल छोटा होने के कारण उनकी चर्चा कम हुई.
फिर साउथ में 'मगधीरा' से रातोंरात स्टार बनीं काजल अग्रवाल
साउथ में 'बाहुबली' फेम प्रभास के साथ 'डार्लिंग' और 'मिस्टर परफेक्ट' जैसी हिट फिल्में दे चुकीं काजल ने तेलुगु सिनेमा में रिकॉर्ड बनाए. लेकिन बॉलीवुड में उनकी फिल्में गिनती की रही हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 'मुंबई सागा' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे साउथ में ज्यादा सहज हैं, जहां उनके किरदारों को गहराई मिलती है.
40 की उम्र में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती बरकरार
2020 में काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की और 2022 में बेटे नील के जन्म के बाद उन्होंने ब्रेक लिया था. काजल के फैंस उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. 40 की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस बरकरार है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि काजल जल्द ही बॉलीवुड में भी कोई धमाकेदार रोल निभाएंगी.