menu-icon
India Daily

Meghalaya Murder Case: ₹5,000 का राशन, बिना CCTV फ्लैट और गहरी साजिश– कैसे प्लान हुआ राजा रघुवंशी का कत्ल?

Meghalaya Murder Case: सोनम के कथित प्रेमी ने इंदौर के एक छिपने के अपार्टमेंट में ऑनलाइन ₹5000 की राशन सामग्री मंगवाई थी, जिससे उनकी साजिश का पता चलता है और मामले में नए तथ्य सामने आते हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meghalaya Murder Case
Courtesy: social media

Meghalaya Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, जिन पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, वारदात के बाद इंदौर में एक फ्लैट में छिप गई थीं. इस ठिकाने पर उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने ऑनलाइन ₹5,000 की राशन सामग्री मंगवाई थी.

पुलिस के अनुसार, यह फ्लैट विष्णु सिंह चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था, जो तीन कथित हत्यारों में शामिल है. उसी ने सबसे पहले राजा पर मछेते से हमला किया था. फ्लैट इंदौर के देवास नाका इलाके में था और ₹17,000 प्रति माह किराए पर लिया गया था. प्रॉपर्टी एजेंट शीलम जेम्स ने बताया, 'मैंने उसे चाबी दी लेकिन मुझे नहीं पता कि वह या उसके साथी वहां आए थे या नहीं.' उन्होंने आगे कहा कि इमारत नई थी और वहां CCTV कैमरे नहीं लगे थे. जेम्स ने पुलिस को रेंट एग्रीमेंट की जानकारी दी, लेकिन अब तक वह फ्लैट बंद है और चाबी किराएदार के पास ही है.

सोनम के खिलाफ परिवार का गुस्सा

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मांग की है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट कराया जाए. 'हम चाहते हैं कि मेघालय पुलिस नार्को टेस्ट कराए ताकि सच्चाई सामने आ सके,' उन्होंने पीटीआई को बताया. उन्होंने संदेह जताया कि इस साजिश में और लोग भी शामिल हो सकते हैं और केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को डबल उम्रकैद दी जाए.

शादी, हनीमून और फिर मर्डर

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे. राजा 23 मई को लापता हुआ और 2 जून को उसका शव एक झरने के पास खाई में मिला. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आया.

साजिश की जड़ें इंदौर में

SP विवेक सिएम के मुताबिक, 'हत्या की साजिश इंदौर में शादी से पहले रची गई थी और इसके मास्टरमाइंड राज कुशवाहा थे.' पुलिस का कहना है कि राज ने तीन दोस्तों को ₹50,000 में राजा की हत्या के लिए दिए थे. हालांकि, इसे पारंपरिक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं माना गया क्योंकि तीनों युवक राज के दोस्त और एक उसका रिश्तेदार था.