menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: 'टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी...', एडन मार्क्रम की इनिंग पर ये क्या बोस गए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

WTC Final 2025: एडन मार्क्रम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाया था. उनकी इस पारी को केविन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ इनिंग बताया है.

Aiden Markram
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के नायक एडन मार्क्रम की शानदार पारी ने सभी को प्रभावित किया. इस पारी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मार्क्रम की यह 136 रनों की पारी टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी हो सकती है. आज, 15 जून 2025 को, यह बयान क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

एडन मार्क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे. उनकी यह पारी साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम रही, जिसके साथ उन्होंने टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. कप्तान तेंबा बवुमा के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मुश्किल से निकाला.

केविन पीटरसन ने की एडन मार्क्रम की तारीफ

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में केविन पीटरसन ने कहा, "शायद यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है. यह सबसे आक्रामक या मनोरंजक पारी नहीं हो सकती, अगर आप साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास को देखें."

उन्होंने आगे जोड़ा, "लेकिन अगर आप अपेक्षा, मंच और दबाव को ध्यान में रखें, खासकर पहली पारी में फेल होने के बाद, तो यह असाधारण पारी थी. जब आपका देश आप पर भरोसा करता है और आपको परफॉर्म करना होता है, तो वह दबाव बहुत बड़ा होता है."

किस्मत मेरे साथ थी: एडन मार्क्रम

मार्क्रम ने अपनी पारी के बारे में कहा कि यह उनके लिए अजीब लेकिन खास पल था. पहली पारी में वे शून्य पर आउट हुए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्हें किस्मत का साथ मिला. उन्होंने कहा, "चीजें अजीब तरीके से होती हैं. पहली पारी में शून्य पर आउट हुआ लेकिन आखिर में किस्मत मेरे साथ थी और यह कामयाबी मिली. लॉर्ड्स वह जगह है, जहां हर टेस्ट खिलाड़ी खेलना चाहता है. वहां साउथ अफ्रीकी फैंस की मौजूदगी ने इसे खास दिन बनाया."