Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की घोषणा से ही इसके स्टारकास्ट को लेकर उत्साह चरम पर है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. अब खबर है कि टीवी के लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए बातचीत के अंतिम चरण में हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
रणबीर कपूर की 'रामायण' में निभाएंगे 'शिव' का रोल
मोहित रैना ने टीवी सीरियल 'देवों के देव...महादेव' (2011-2014) में भगवान शिव की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. उनकी शांत लेकिन प्रभावशाली अभिनय शैली ने दर्शकों का दिल जीता. इस शो में उन्होंने 30 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाए और कथक नृत्य भी सीखा. मोहित का यह रोल इतना लोकप्रिय हुआ कि उन्हें छोटे पर्दे का 'महादेव' कहा जाने लगा. अब 'रामायण' में उनके इस किरदार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं.
मोहित का करियर भी प्रेरणादायक है. जम्मू में जन्मे मोहित ने कॉमर्स में डिग्री हासिल की और मॉडलिंग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 2005 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में टॉप 5 में जगह बनाई. इसके बाद 'अंतरिक्ष' (2004) और 'डॉन मुथु स्वामी' (2008) जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में मेजर करण कश्यप की भूमिका से उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी.
मौनी रॉय संग रहा था रिश्ता
मोहित का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा. 'देवों के देव...महादेव' में सती की भूमिका निभाने वाली मौनी रॉय के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें थीं. दोनों ने 2011 से 2018 तक कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में अलग हो गए. 2022 में मोहित ने अदिति शर्मा से शादी की. 'रामायण' का पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा 2027 में रिलीज होगा. 835 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म भारत की सबसे महंगी प्रोडक्शन में से एक है. मोहित के इस किरदार ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.