RJ Mahvash & Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया सनसनी आरजे महवश ने एक बार फिर अपनी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. लंदन में एक ही लोकेशन से उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस और नेटिजन्स इस जोड़े के रिश्ते को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि दोनों ने साथ में कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की, लेकिन एक ही जगह से उनकी तस्वीरों और सोशल मीडिया पर उनके इंटरैक्शन्स ने यह साफ कर दिया कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं. चहल के हालिया बयान और उनके द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर क्रिप्टिक जवाब ने इन अटकलों को और पुख्ता किया है.
12 जुलाई 2025 को, आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन वेकेशन की तस्वीरें साझा कीं. इनमें वह एलिजाबेथ टॉवर (बिग बेन) और लंदन आई के सामने पोज देती नजर आईं. उनके स्टाइलिश लुक में एक सफेद और नेवी ब्लू टॉप, जिस पर 'सी ला वी' लिखा था, नेवी ब्लू मिनी स्कर्ट और सफेद स्नीकर्स शामिल थे. उनके हल्के मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया. महवश ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'सी ला वी बेबी.'
अगले दिन, 13 जुलाई को, युजवेंद्र चहल ने उसी लोकेशन से अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह कैजुअल ब्लू शर्ट और जींस में नजर आए. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इतनी दूर तक यात्रा करो, खुद से मिलो.' दोनों की तस्वीरों में एक ही बैकग्राउंड ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा, और फैंस ने तुरंत कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं.
Also Read
- England vs India: 'ऋषभ पंत को आखिरी समय में...' धांसू विकेटकीपर के बारे में अश्विन ने कर दिया खुलासा
- CM उमर अब्बदुल्ला ने मजार-ए-शुहादा की दीवार फांदकर पढ़ा फातिहा, बोले-हम किसी के गुलाम नही
- हैदराबाद की 'ईगल' यूनिट ने नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा, 14 लोगों को गांजा खरीदते पकड़ा, 4 साल के बच्चे संग पहुंचा था कपल
सोशल मीडिया पर फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन साझा किया. कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि चहल ने ही महवश की तस्वीरें खींची होंगी. एक फैन ने चहल की पोस्ट पर कमेंट किया, 'महवश भाभी ने तस्वीरें खींची हैं.' दूसरे ने लिखा, 'ये फोटो युजी भाई ने क्लिक की है ना.' कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा, 'मुझे यकीन है कि वे डेटिंग कर रहे हैं.' इन मजेदार कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और रोचक बना दिया, जैसे 'कैमरामैन चहल भाई' और 'महवश के स्टाइल ने युजी का बीपी बढ़ा दिया.'
हाल ही में, युजवेंद्र चहल द ग्रेट इंडियन कपिल शो में ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के साथ मेहमान के रूप में नजर आए. शो के एक सेगमेंट में कॉमेडियन कीकू शारदा ने चहल की लव लाइफ को लेकर उनकी टांग खींची और पूछा, 'कौन है वो लड़की?' चहल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले.'