Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. 14 जुलाई 2025 को उनके निर्वाचन क्षेत्र मंडी में हुई एक शिकायत निवारण बैठक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक 80 साल का बुजुर्ग उनके पैरों में बैठकर अपनी समस्याओं का समाधान मांगता नजर आ रहा है. कंगना के जवाब और व्यवहार को नेटिजन्स ने 'घमंडी' करार दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो रही है. यह घटना न केवल उनकी छवि पर सवाल उठाती है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता पर भी बहस छेड़ रही है.
वायरल वीडियो में कंगना अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि एक 80 साल का व्यक्ति उनके सामने जमीन पर बैठकर अपनी समस्या बताता है. वह पार्वती परियोजना से प्रभावित लोगों की मांगों को लेकर मदद मांग रहा था. कंगना ने जवाब दिया, 'सुखविंदर सिंह सुक्खू हमारे मुख्यमंत्री हैं, और यह काम मुख्यमंत्री का है. आपको यह बात उन्हें बतानी होगी. मैं इस मामले में कुछ नहीं कर सकती.'
बुजुर्ग ने हार नहीं मानी और कंगना से अनुरोध किया कि वह संसद में उनका मुद्दा उठाएं और उनकी शिकायत सही व्यक्ति तक पहुंचाएं. इसके जवाब में कंगना ने आश्वासन दिया कि वह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनकी बात करवाने की कोशिश करेंगी. हालांकि, वीडियो में बुजुर्ग का उनके पैरों में बैठना और कंगना का प्रारंभिक जवाब नेटिजन्स को पसंद नहीं आया.
SHAMEFUL : This is very arrogant behavior by BJP MP Kangana Ranaut
— Amock_ (@Amockx2022) July 14, 2025
80 yr old man kept requesting her to get his work done but she refused 💔
He was down at her feet but Run out acted rude to him. She will lose in 2029 🗿 pic.twitter.com/Wihbi4RsV5
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, कई यूजर्स ने कंगना के रवैये को 'अहंकारी' और 'असंवेदनशील' बताया. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'राजनेता अक्सर भूल जाते हैं कि वे जनता की सेवा करते हैं, न कि जनता उनकी. यह व्यवहार एक अलगाव को दर्शाता है जिसे मतदाता याद रखते हैं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक 80 साल का बुजुर्ग इस अनपढ़ के चरणों में क्यों बैठा है? यह बहुत शर्मनाक है!' तीसरे यूजर ने कहा, 'जनसेवक के लिए इतना ही. अहंकार के आगे झुकने से हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे.' कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि कंगना ने बुजुर्ग को जमीन पर बैठने से क्यों नहीं रोका.
इस घटना से पहले, कंगना ने एक पॉडकास्ट में स्वीकार किया था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन वह अलग बात है... किसी की नाली टूटी हुई है, और मैं कहती हूं, 'लेकिन मैं एक सांसद हूं और ये लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याएँ लेकर आ रहे हैं.'