menu-icon
India Daily

रोनाल्डो को पछाड़ते हुए दीपिका पादुकोण ने रील व्यूज में रचा इतिहास, इंस्टाग्राम पर बना नया ग्लोबल रिकॉर्ड

दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम रील ने 1.9 अरब व्यूज के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई रील बन गई है. यह वीडियो हिल्टन होटल के साथ उनकी ब्रांड साझेदारी का हिस्सा था और महज दो महीनों में इसने हार्दिक पांड्या और अन्य सितारों की रीलों को पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Deepika padukone
Courtesy: web

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर नया इतिहास रचते हुए एक प्रमोशनल वीडियो के ज़रिए 1.9 बिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए हैं. यह वीडियो 9 जून को होटल चेन हिल्टन के साथ उनकी ब्रांड साझेदारी के तहत साझा किया गया था और अब यह इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक देखी जाने वाली रील बन चुकी है. इस रिकॉर्ड ने हार्दिक पांड्या और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों के पुराने रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए हैं.

दीपिका की यह रील हिल्टन की वैश्विक कैंपेन “It Matters Where You Stay” का हिस्सा है, जिसमें वह ब्रांड एंबेसडर के रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को महज दो महीनों से भी कम समय में 1.9 बिलियन से अधिक बार देखा गया, जिससे यह इंस्टाग्राम पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील बन गई. इससे पहले हार्दिक पांड्या की BGMI पार्टनरशिप रील (1.6 बिलियन व्यूज) और एक स्मार्टफोन का प्रमोशनल वीडियो (1.4 बिलियन व्यूज) शीर्ष पर थे.

साधारण ब्रांड कोलैब और असाधारण प्रतिक्रिया

हालांकि यह एक सामान्य ब्रांड कोलैबोरेशन था, लेकिन इस रील को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. दीपिका के 80 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बदौलत इस वीडियो को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले, कमेंट्स में फैंस ने इस रील की अप्रत्याशित पहुंच को लेकर उत्साह जताया और यह भी कहा कि इंस्टाग्राम पर बिलियन-व्यूज क्लब में शामिल होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

वैश्विक पहचान में एक और उपलब्धि जुड़ी

इस सोशल मीडिया का मील का पत्थर हासिल करने से पहले दीपिका को हॉलीवुड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार दिए जाने की घोषणा भी की है. इससे यह साफ है कि दीपिका न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं. उनका यह इंस्टाग्राम रिकॉर्ड इस ग्लोबल अपील को और भी मजबूती देता है.

आने वाले प्रोजेक्ट्स भी सुर्खियों में

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं. अब वे पैन-इंडिया साइंस फिक्शन फिल्म ‘AA22xA6’ में दिखेंगी, जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं. इसके अलावा, वे ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में भी वापसी करेंगी. सोशल मीडिया की चमक के साथ-साथ उनका फिल्मी सफर भी लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.