menu-icon
India Daily

शादी के लिए पंजाब आई महिला की हत्या, स्टोररूम में जलाकर फेंका शव, दूल्हे पर पुलिस को शक

पंजाब के लुधियाना से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक महिला की शादी से पहले ही मौत हो गई. वह 75 वर्षीय इंग्लैंड स्थित एनआरआई से शादी करने भारत आई थीं. यह घटना जुलाई में हुई और हाल ही में पुलिस ने मामले में संदिग्धों के नाम घोषित किए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Crime News
Courtesy: X

Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां शादी करने आई अमेरिकी नागरिक महिला की मौत हो गई. यह घटना जुलाई महीने में हुई थी , जब वह 71 वर्षीय महिला अमेरिका से भारत आई थीं ताकि 75 वर्षीय इंग्लैंड स्थित NRI पुरुष से शादी कर सकें. लेकिन शादी से पहले ही उनकी मौत हो गई. यह मामला हाल ही में सामने आया , जब लुधियाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी पर दर्ज FIR में संदिग्धों के नाम घोषित किए. 

महिला का नाम रूपिंदर कौर पंधेर था और वह चारंजीत सिंह ग्रेवाल के साथ शादी करने के लिए भारत आई थीं. चारंजीत सिंह ग्रेवाल , जो इंग्लैंड में रहते था और लुधियाना के मूल निवासी था. पुलिस के मुताबिक , ग्रेवाल ने ही महिला की हत्या करवाई. 

अमेरिकी दूतावास को दी जानकारी

रूपिंदर पंधेर की बहन , कमल कौर खैहरा ने तब शक जताया जब उन्होंने 24 जुलाई को अपनी बहन का मोबाइल फोन बंद पाया. 28 जुलाई तक , खैहरा ने अमेरिकी दूतावास को इस बारे में सूचित किया और इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी मामला उठाने का दबाव डाला. 

शव को स्टोररूम जला दिया

यह पूरी घटना तब सामने आई जब खैहरा परिवार को एक हफ्ते पहले रूपिंदर कौर पंधेर की मौत की खबर मिली. पुलिस ने इस मामले में सुखजीत सिंह सोनू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया , जो मझला पट्टी का निवासी है. पुलिस के अनुसार , सोनू ने स्वीकार किया कि उसने रूपिंदर कौर को अपने घर में मार डाला और शव को एक स्टोररूम में जला दिया. 

चारंजीत ग्रेवाल के निर्देश पर की थी हत्या

पुलिस का कहना है कि सोनू ने यह हत्या चारंजीत ग्रेवाल के निर्देश पर की , जिन्होंने उसे हत्या के लिए 50 लाख रुपये का वादा किया था. जांच में सामने आया कि पंधेर ने अपनी यात्रा से पहले ग्रेवाल को एक बड़ी राशि ट्रांसफर की थी , जो इस हत्या का मुख्य वित्तीय कारण था. 

मामले की जांच शुरू

डीआईजी लुधियाना पुलिस रेंज सतिंदर सिंह ने पुष्टि की कि ग्रेवाल इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने सोनू के बयान के आधार पर पंधेर की हड्डियां और अन्य साक्ष्य प्राप्त करने के लिए खोज शुरू कर दी है. यह हत्या एक दर्दनाक और साजिश भरी घटना बन चुकी है, जहां प्यार और शादी की बजाय वित्तीय लालच ने किसी की जान ले ली.