menu-icon
India Daily

महज 10 मिनट में डिलीवर होगा Smartphone, इंस्टामार्ट पर शुरू होगी सेल

Instamart Quick India Movement Sale: इंस्टामार्ट पर 19 सितंबर से क्विक इंडिया मूवमेंट सेल शुरू होने जा रही है. इस दौरान फोन्स को महज 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Instamart Quick India Movement Sale

Instamart Quick India Movement Sale: इंस्टामार्ट क्विक इंडिया मूवमेंट सेल में 15,000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स खरीदे जा सकते हैं. रियलमी, पोको और ओप्पो के टॉप बजट स्मार्टफोन्स को आप यहां से ऑर्डर कर पाएंगे. ये फोन्स ऑर्डर करने के महज 10 मिनट में डिलीवर कर दिए जाएंगे.

यह सेल 19 सितंबर से शुरू हो रही है और अगर आप कम बजट में अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए सभी ऑप्शन्स आपको काफी पसंद आएंगे. 

इन फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट:

  • रियलमी 14x 11,999 रुपये से शुरू हो रहा है, जिसमें 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 6000mAh की बड़ी बैटरी और 6.67 इंच डिस्प्ले पर 50MP का रियर कैमरा है, जो इसे स्टाइल और परफॉर्मेंस देने वाले फ़ोन की तलाश कर रहे खरीदारों के लिए सबसे बैलेंस्ड ऑप्शन बनाता है. 

  • रियलमी P3x, इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. साथ में 6000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी आता है. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो ज्यादा पैसा खर्च किए बिना भी चाहते हैं कि उनका फोन लंबे समय तक बढ़िया परफॉर्मेंस दे. 

  • रेडमी 14C सीरीज की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है. इसमें 5160mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा है. यह हैंडसेट किफायती कीमत पर उपलब्ध है. 

  • POCO M7 5G की शुरुआती कीमत 8,799 रुपये है. यह 120 Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो किफायती खरीदारों के लिए सही है. 

  • POCO C75 सिर्फ 7,499 रुपये में उपलब्ध है, जो 4GB RAM और 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ ही 50 MP के रियर कैमरे से लैस है. 

  • POCO C71 सीरीज, जिसकी शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है. इसमें 5200mAh की बैटरी और 32MP का रियर कैमरा है. एंट्री-लेवल सेगमेंट में इसकी परफॉर्मेंस शानदार है और पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह फोन एक एक मजबूत ऑप्शन है. 

  • OPPO K13x 5G, जिसके 4GB RAM वेरिएंट की शुरुआती कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. 6000mAh की बैटरी और 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ, यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक सही है, जो कम कीमत में तेज स्पीड चाहते हैं. 

बैंक ऑफर्स भी होंगे उपलब्ध:

इंस्टामार्ट क्विक इंडिया मूवमेंट सेल के दौरान, ग्राहक कई बैंक और वॉलेट ऑफर के साथ अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं. एक्सिस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, आरबीएल, एचएसबीसी, आईडीएफसी और एयू बैंक कार्ड पर 10% तक की छूट पा सकते हैं. साथ ही स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा 10% कैशबैक भी उपलब्ध है. वॉलेट डील्स में यूपीआई पर फोनपे क्रेडिट कार्ड पर 100 रुपये का कैशबैक, अमेजन पे के जरिए पेमेंट करने पर 150 रुपये तक, सिंपल पर 50 रुपये की छूट और मोबिक्विक पर 200 रुपये तक का कैशबैक शामिल है.