बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने दर्शकों का भरपूर प्यार बटोरा है और अब पांचवें दिन यानी मंगलवार को इसकी कमाई में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपने पांचवें दिन करीब 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
सोमवार को वीकडेज की वजह से थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ 'दे दे प्यार दे 2' ने पांच दिनों में कुल 44 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म की दिन-प्रतिदिन की कमाई कुछ इस तरह रही है:
दिन 1 (शुक्रवार): शानदार ओपनिंग
दिन 2 (शनिवार): और भी जोरदार जंप
दिन 3 (रविवार): वीकेंड का पीक
दिन 4 (सोमवार): सामान्य वीकडे ड्रॉप
दिन 5 (मंगलवार): दोबारा बढ़त
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने मशहूर 'गोलमाल' स्टाइल में हंसी के डोज देते नजर आ रहे हैं. उनकी और रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में उम्र के फासले वाली लव स्टोरी को बहुत ही मजेदार तरीके से दिखाया गया है, जिसकी वजह से युवा से लेकर फैमिली ऑडियंस तक सभी सिनेमाघर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या यह फिल्म अजय देवगन की पुरानी सुपरहिट 'सन ऑफ सरदार 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ पाएगी?
अभी फिल्म सिर्फ इंचभर दूर है और आने वाले दिनों में अगर यही रफ्तार रही तो नया रिकॉर्ड बनना तय है. वर्ड ऑफ माउथ बेहद पॉजिटिव है और वीकेंड फिर से बड़ा धमाका करने की उम्मीद है. अगर आपने अभी तक 'दे दे प्यार दे 2' नहीं देखी तो इस हफ्ते थिएटर पहुंच जाएं, क्योंकि ये फिल्म आपको हंसते-हंसते पेट पकड़ने पर मजबूर कर देगी. कुल मिलाकर अजय देवगन की यह रोमांटिक कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह छाई हुई है और 50 करोड़ का आंकड़ा पार करना अब बस कुछ ही दिनों की बात है.