menu-icon
India Daily

किसकी शादी में एक साथ थिरके सलमान और शाहरुख खान, ‘ओ ओ जाने जाना’ पर जमकर लगाए ठुमके

दिल्ली में एक शादी के समारोह में शाहरुख खान और सलमान खान का साथ में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. दोनों सितारों का ब्रोमांस और ओ जाने जाना पर उनकी थिरकन सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dance Video-India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जब भी एक साथ नजर आते हैं, इंटरनेट पर हलचल मच जाती है. करण अर्जुन की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि दिल्ली में एक शादी के समारोह में दोनों सितारे साथ नजर आए. इस कार्यक्रम से निकलने वाले वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.

वीडियो में शाहरुख और सलमान एक दूसरे को गले लगाते हुए और प्यार से मिलते हुए दिखाई देते हैं. उनके चेहरे की खुशी फैंस का दिल जीत रही है.

शादी में सलमान और शाहरुख का धमाकेदार डांस

सबसे ज्यादा वायरल हुआ वह वीडियो जिसमें दोनों सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के सुपरहिट गाने ओ जाने जाना पर थिरकते नजर आए. शाहरुख को यह गाने के स्टेप्स बखूबी याद थे और वह सलमान के साथ पूरे जोश में डांस कर रहे थे. यह नजारा फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था.

कई फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि शाहरुख को सलमान के इतने गानों के स्टेप्स कैसे याद रहते हैं. एक फैन ने लिखा मुझे बहुत अच्छा लगा कि शाहरुख सलमान के गानों के स्टेप्स कैसे जानते हैं. दुसरे फैन ने लिखा शाहरुख को सारे स्टेप्स कैसे याद रहते हैं.

डांस के साथ ब्रोमांस ने जीता दिल

वीडियो में दोनों के बीच की दोस्ती साफ झलक रही है. उन्हें एक दूसरे को हंसते मुस्कुराते हुए देखकर फैंस भावुक भी हो गए. करण अर्जुन के बाद से दोनों कभी दोस्ती तो कभी दूरी के लिए चर्चा में रहे, लेकिन इस कार्यक्रम में दोनों का एक दूसरे के प्रति सम्मान और अपनापन देखने लायक था. शादी के मंच पर दोनों ने दूल्हा दुल्हन से मिलने के लिए कुछ वक्त भी निकाला. दोनों को साथ देख मेहमान भी काफी उत्साहित नजर आए.

वीडियो सामने आने के कुछ ही मिनटों में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शाहरुख सलमान ट्रेंड करने लगा. फैंस ने लिखा कि दोनों खान साथ हों तो माहौल अपने आप ही खास बन जाता है. कई फैंस ने दोनों को भविष्य में एक फिल्म में फिर से साथ देखने की इच्छा भी जताई.