Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं. अदाकारा की दूसरी शादी भी टूटने के कगार पर है. दलजीत ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में इन सब आरोपों को निखिल ने गलत बताते हुए उनको धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अब ऐसा किया तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. Nikhil ने दलजीत को अपना समान भी वापस ले जाने की बात कही.
दलजीत कौर ने हाल ही में निखिल की स्टोरी को रिशेयर किया है. इस स्टोरी में दिखाई दे रहा है कि निखिल कॉफी डेट पर किसी के साथ गए हुए हैं. अब इसको पोस्ट करते हुए दलजीत ने लिखा- 'Awwww... ये प्यार रुके नहीं रुक रहा है. इतने सारे नोटिस भेज दिए मुझे और तुम खुद उसके साथ की चीजें सोशल मीडिया पर डाल रहे हो. निखिल पटेल शायद तुम्हें मुझे पोक करना बंद कर देना चाहिए.'
अदाकारा ने एक फोटो और शेयर की है जिसमें एक वॉल है जिसको उन्होंने शादी के बाद पेंट किया था लेकिन अब निखिल ने उसको हटवाकर उसमें व्हाइट वॉश करवा दिया है. इस फोटो को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा पेटिंग तो छिपा दोगे लेकिन सच कैसे छुपाओगे. सच कमजोर नहीं होता है.
अभी एक दिन पहले ही दलजीत कौर ने एक फोटो शेयर किया था जिसमें उन्होंने हाथों में मंगलसूत्र रख रखा था. उनकी इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि अदाकारा अपनी शादी बचाने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें कि पिछले साल ही दलजीत और निखिल ने एक दूसरे संग शादी की थी और दोनों की शादी 10 महीने भी नहीं चली. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सारी तस्वीरों को भी हटा दिया.