menu-icon
India Daily

मोदी कैबिनेट 3.0 में किसे मिलेगा मौका, किसका कटेगा पत्ता? ऐसी हो सकती है संभावित लिस्ट

Modi Cabinet 3.0: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इस मंत्रिमंडल में कौन-कौन संभावित टोहरा हो सकता है. आइये देखें लिस्ट

auth-image
Edited By: India Daily Live
Modi Cabinet 3.0
Courtesy: IDL

Modi Cabinet 3.0: लोकसभा चुनाव में इस बार जनता ने जो फैसला दिया है उससे सरकार तो बनेगी लेकिन मजबूत विपक्ष भी बनेगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. हालांकि, इस बार BJP के पास अकेले का पूर्ण बहुमत नहीं हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं. इसमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सबसे मजबूत साथी बनकर आए हैं. ऐसे में इस बार कैबिनेट में उनका दबदबा मजबूत हो सकता है.

बता दें 4 जून को रिजल्ट आने के बाद ही साफ हो गया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. औपचारिक रूप से शुक्रवार को NDA की बैठक में उन्हें नेता चुनकर इस बात पर मुहर लगा दी गई थी. अब रविवार को शपथ होने वाली है. ऐसे में आइये जानें संभावित लिस्ट क्या हो सकती है?

NDA से 21 नाम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पास हुए NDA के प्रस्ताव में 21 लोगों के नाम हैं. इसमें 15 सीटें जीतने वाली TDP का पांचवें और 12 सीटें जीतने वाली JDU का 6वां स्थान हैं. इसके बाद सीरियल से सभी घटक दलों के नाम है. यानी संभावना है कि इन्हें इसी क्रम कैबिनेट की पोस्ट दी जाएगी.

राज्यसभा और कुछ हारे नेता पक्के

सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा से बनाए गए मंत्रियों को दोबारा से शपथ दिलाई जाएगी. इसमें एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही अमेठी से हारने वाली स्मृति ईरानी को दोबारा से मंत्री बनाया जा सकता है.

ये हो सकते हैं नए नाम

पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा बांसुरी स्वराज, लता वानखेड़े या सावित्री ठाकुर, वीडी शर्मा, नित्यानंद राय, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, ललन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही NDA कोटे से चिराग पासवान, जयंत चौधरी का नाम नए मंत्रियों के लिए चल रहा है.

इनका रिपीट होना पक्का

भाजपा के खाते से कुछ दिग्गज मंत्रियों का दोबारा शपथ लेना पक्का बताया जा रहा है. इसमें  राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, अर्जुनराम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, गिरिराज सिंह का नाम शामिल हैं. इसमें से राजनाथ सिंह 9 नेता पहले और दूसरे कार्यकाल में में भी मंत्री थे.

पूर्व मुख्यमंत्री भी होंगे

इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव लड़ाया गया था. उनके कद को देखते हुए उन्हें जरूर ही मौका दिया जाएगा. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब का नाम शामिल हैं. वहीं एक नाम सहयोगी दल 'हम' के नेता जीतन राम मांझी का भी है.

ये मंत्री हारे हैं चुनाव

स्मृति ईरान, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा, सुभाष सरकार, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, कल्याण, एल मुरुगन, निसिथ प्रमाणिक, संजीव बालियान, भगवंत खुबा, कौशल किशोर, महेंद्र नाथ पांडेय, कपिल पाटिल, रावसाहेब दानवे, भारती पवार, साधवी निरंजन ज्योति, भानुप्रताप, वी मुरलीधरन, और आरके सिंह चुनाव हार गए हैं. माना जा रहा है इनमें से कुछ लोगों को मौका दिया जा सकता है.

2024 का रिजल्ट

लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें हासिल की है. भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत हासिल की है. सपा तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. 2014 बीजेपी को 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटों के साथ अकेला बहुमत मिला था.