menu-icon
India Daily

'वह बहुत शरारती है...', जब ईशान खट्टर ने 24 साल बड़ी तब्बू के साथ किया था रोमांस, जानें एक्टर ने क्या कहा?

ईशान खट्टर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में 24 साल बड़ी अभिनेत्री तब्बू के साथ रोमांटिक सीन शूट करने के अनुभव को शेयर किया. ईशान ने बताया कि तब्बू के साथ इंटीमेट सीन की शूटिंग बेहद सहज और आरामदायक रही.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Ishaan Khatter Intimate Scenes With Tabu
Courtesy: social media

Ishaan Khatter Intimate Scenes With Tabu: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में 24 साल बड़ी अभिनेत्री तब्बू के साथ रोमांटिक सीन शूट करने के अनुभव को शेयर किया. ईशान ने बताया कि तब्बू के साथ इंटीमेट सीन की शूटिंग बेहद सहज और आरामदायक रही. उन्होंने तब्बू की तारीफ करते हुए कहा कि सेट पर वह एक बच्चे की तरह शरारती और मजेदार थीं, जिसने माहौल को हल्का और दोस्ताना बनाए रखा.

जब ईशान खट्टर ने 24 साल बड़ी तब्बू के साथ किया था रोमांस

ईशान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि तब्बू सेट पर गंभीर मूड को हल्का करने में माहिर थीं. वह शूटिंग के दौरान आम बातें करती थीं, जैसे कि लंच में क्या खाएंगे?' इस तरह की बातों से उन्होंने माहौल को इतना सहज बना दिया कि इंटीमेट सीन शूट करना आसान हो गया. ईशान ने कहा 'तब्बू बहुत शरारती हैं, सेट पर उनकी ऊर्जा एक बच्चे जैसी थी. उनकी यह खासियत सेट को जीवंत बना देती थी.'

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब खींचा ध्यान

'अ सूटेबल बॉय' में ईशान और तब्बू की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा था. ईशान ने बताया कि तब्बू ने उन्हें हर पल सुरक्षित और सहज महसूस करवाया. उनकी प्रोफेशनलिज्म और दोस्ताना अंदाज ने शूटिंग को यादगार बना दिया. ईशान ने यह भी कहा कि तब्बू के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ा सीखने का अनुभव था, क्योंकि वह हर सीन में कुछ नया और खास लाती थीं.

दोनों कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया

यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा थी, जिसमें दोनों कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया. तब्बू की अनुभवी अदाकारी और ईशान की ताजगी भरी ऊर्जा ने कहानी को और भी जीवंत बना दिया. ईशान ने इस बात पर जोर दिया कि सेट पर सहज माहौल और आपसी विश्वास ने ही उनकी केमिस्ट्री को स्क्रीन पर इतना प्रभावी बनाया.

जोड़ी को दर्शकों ने किया था पसंद

तब्बू और ईशान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब ईशान का यह खुलासा उनके फैंस के लिए एक खास झलक है कि कैसे सेट के पीछे का माहौल भी उतना ही मनोरंजक था. 'अ सूटेबल बॉय' की यह कहानी एक बार फिर चर्चा में है और फैंस इसे फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं.