menu-icon
India Daily

रिपब्लिक डे पर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने छुड़ाए छक्के, कर डाला धांसू कलेक्शन

'बॉर्डर 2' ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. फिल्म ने चौथे दिन 59 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कमाई 180 करोड़ रुपये हो गई.

antima
Edited By: Antima Pal
रिपब्लिक डे पर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने छुड़ाए छक्के, कर डाला धांसू कलेक्शन
Courtesy: x

मुंबई: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस पैट्रियॉटिक वॉर ड्रामा ने एक्सटेंडेड फर्स्ट वीकेंड में शानदार बिजनेस किया. रिपब्लिक डे (डे 4) पर फिल्म ने करीब 59 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जिससे 4 दिनों का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 180 करोड़ (कुछ रिपोर्ट्स में 177-193 करोड़ के बीच) पहुंच गया. वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 240-250 करोड़ के पार है.

रिपब्लिक डे पर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने छुड़ाए छक्के

फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का अच्छा स्टार्ट मिला. शनिवार को 36.5 करोड़, रविवार को 54.5 करोड़ (49% का बड़ा जंप) और रिपब्लिक डे पर 59 करोड़ (सुबह से शाम तक हाउसफुल शोज). पॉजिटिव रिव्यूज, वर्ड ऑफ माउथ और राष्ट्रवाद से जुड़ी थीम ने दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचा. उत्तर भारत में खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

फिल्म ने बजट का बड़ा हिस्सा कर लिया रिकवर

फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. यह 1997 की क्लासिक बॉर्डर की सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में आइकॉनिक गाने नए वर्जन में वापस आए, जो फैंस को इमोशनल कर रहे हैं. बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 150-275 करोड़ के बीच है. 180 करोड़ कलेक्शन से फिल्म ने बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया और सुपरहिट की राह पर है.

बॉर्डर 2 का स्ट्रॉन्ग मोमेंटम

रिपब्लिक डे पर यह कलेक्शन बॉलीवुड में दूसरे सबसे बड़े दिन में शुमार है (पठान के 70 करोड़ के बाद). फिल्म ने 2025 की कई ओपनिंग वीकेंड को पीछे छोड़ दिया. अब सवाल है कि क्या यह धुरंधर (रणवीर सिंह स्टारर, लाइफटाइम 833-1000 करोड़+) को पार कर पाएगी? धुरंधर ने महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया, लेकिन बॉर्डर 2 का स्ट्रॉन्ग मोमेंटम है. सनी देओल के फैंस 'गदर 2' की तरह इसे ब्लॉकबस्टर बनाते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर 'बॉर्डर 2' 2026 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन चुकी है.