menu-icon
India Daily

Boney Kapoor Post: पत्नी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर के छलके जज्बात, तस्वीर साझा कर श्री देवी को इस अंदाज किया विश

Boney Kapoor Post: अभिनेत्री की आज 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है जिस पर उनके पति बोनी कपूर ने अपनी पत्नी को याद करते हुए उन्हें विश किया है-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Boney Kapoor Post: पत्नी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर के छलके जज्बात, तस्वीर साझा कर श्री देवी को इस अंदाज किया विश

नई दिल्ली: कुछ सितारे ऐसे हैं जो कि भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी कमी आज भी लोगों को खलती है. इन्ही में से एक एक्ट्रेस दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी हैं जो कि अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी थीं. श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन, जिन्हें पेशेवर रूप से श्रीदेवी के नाम से जाना जाता है. एक्ट्रेस एक भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया था. अभिनेत्री की आज 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है जिस पर उनके पति बोनी कपूर ने अपनी पत्नी को याद करते हुए उन्हें विश किया है-

श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्स आज

दरअसल, श्रीदेवी की आज 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है. एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. एक्ट्रेस 24 फरवरी साल 2018 को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गई. इनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान था और हर कोई शॉक्ड में था कि अचानक से ऐसा क्या हुआ जो एक्ट्रेस की मौत हो गई. आज श्री देवी के जन्मदिन पर पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों काफी क्यूट दिख रहे हैं.इस पोस्ट के साथ बोनी कपूर ने लिखा हैप्पी बर्थडे साथ ही दो रेड हार्ट वाली इमोजी भी लगाई.

यूजर्स ने दी शुभकामनाएं-

बोनी कपूर के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भूली बिसरी एक कहानी, फिर आई एक याद पुरानी'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'बॉलीवुड की सबसे अविश्वसनीय महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं'. वहीं श्री देवी के फैन क्लब ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो श्रीदेवी जी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, आज सच में बहुत बड़ा दिन है, हम आपको बहुत याद करते हैं श्रीदेवी जी आपको जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जन्मदिन मुबारक हो आपको हमेशा प्यार करती हूं श्रीदेवी जी'.