menu-icon
India Daily

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के सहारे बने बॉलीवुड के भाईजान, मदद के लिए भेजी 5 नाव, कई गांवों को लेंगे गोद

पंजाब में आई बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचाई है. इस आपदा की घड़ी में बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं. सलमान खान की फाउंडेशन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पांच नावें भेजी हैं और भविष्य में कई गांवों को गोद लेने का ऐलान किया है. वहीं, सोनू सूद ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों का हौसला बढ़ाया. अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है, जबकि अन्य कलाकार भी राहत कार्यों में योगदान कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
salman khan
Courtesy: web

पंजाब में बाढ़ ने कई परिवारों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया है. पानी से घिरे गांव, उजड़े हुए घर और टूटते सपनों के बीच अब बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार मददगार बनकर सामने आए हैं. सलमान खान, सोनू सूद और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पीड़ितों की उम्मीदों को नया सहारा दिया है.

सलमान खान की फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए पांच नावें भेजी हैं. इनमें से दो नावें फिरोजपुर बॉर्डर पर जिला प्रशासन को सौंपी गईं, जबकि बाकी तीन नावें पूरे पंजाब में रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल होंगी. पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने नावों को प्रशासन को सौंपते हुए बताया कि सलमान खान का फाउंडेशन आपदा के बाद भी लंबे समय तक पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा.

कई गांवों को गोद लेंगे सलमान

दीपक बाली ने यह भी जानकारी दी कि हालात सामान्य होने के बाद सलमान खान की फाउंडेशन हुसैनीवाला से सटे कई गांवों को गोद लेगी. फाउंडेशन का मकसद इन गांवों का पुनर्विकास करना और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. यह कदम न सिर्फ राहत बल्कि स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

सोनू सूद का जमीनी जुड़ाव

'रियल हीरो' कहे जाने वाले सोनू सूद खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा 'हम पंजाब के साथ हमेशा खड़े हैं. हमने नुकसान देखा, टूटे दिल देखे लेकिन यह भी देखा कि मुश्किलों के बावजूद लोगों का हौसला अडिग है.' सोनू सूद ने कहा कि वह और उनकी टीम पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे और पुनर्निर्माण में भी साथ देंगे.

अक्षय कुमार और अन्य कलाकार भी आए आगे

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह राशि राहत सामग्री की खरीद और वितरण में इस्तेमाल होगी. वहीं, रणदीप हुड्डा जैसे सितारों ने भी पीड़ितों के लिए योगदान दिया है. इन प्रयासों से साफ है कि कला और सिनेमा की दुनिया के सितारे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी लोगों की ताकत बनकर खड़े हैं.