menu-icon
India Daily

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर बॉलीवुड से टॉलीवुड तक जगमगाया सोशल मीडिया, सितारों ने ऐसे दी फैंस को शुभकामनाएं

Diwali 2025: दिवाली 2025 के मौके पर बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों ने अपने-अपने अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दीं हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन, स्मृति ईरानी, धनुष और नागार्जुन तक, सभी ने सोशल मीडिया पर रोशनी और खुशियों के इस पर्व पर प्यार और सकारात्मकता का संदेश साझा किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Diwali 2025: दिवाली 2025 पर बॉलीवुड से टॉलीवुड तक जगमगाया सोशल मीडिया, सितारों ने ऐसे दी फैंस को शुभकामनाएं
Courtesy: Social Media

Diwali 2025: रोशनी और खुशियों का पर्व दिवाली एक बार फिर सितारों और उनके चाहने वालों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया है. सोमवार और मंगलवार को देश और दुनिया भर में लोग दिवाली मना रहे हैं. इसी कड़ी में फिल्मी और टीवी जगत के दिग्गज कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं.

अमिताभ बच्चन ने दी सादगी भरी शुभकामनाएं

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, दीपावली की अनेक अनेक शुभ कामनाएं. उनके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई.

ऋतिक रोशन ने फैलाया प्यार

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी अपने फैन्स को प्यार भरा संदेश भेजा. उन्होंने लिखा, आपको और आपके प्रियजनों को प्यार, रोशनी और सकारात्मकता की शुभकामनाएं. प्यारे लोगों, दिवाली की शुभकामनाएं.

स्मृति ईरानी का संस्कृत भाव से भरा संदेश

केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने अपने पोस्ट में लिखा, तमसो मा ज्योतिर्गमय. उन्होंने आगे लिखा कि दीपों का यह मंगलमय उत्सव हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे. उनके इस संदेश ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी.

धनुष ने शिव भक्ति के साथ दी दिवाली की बधाई

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष ने अपने पोस्ट में लिखा, हर किसी के जीवन में रोशनी फैले, खुशियां बढ़े, धन बढ़े. मेरी दीपावली की शुभकामनाएं. ओम नमः शिवाय. उनके पोस्ट पर हजारों फैंस ने कमेंट करते हुए उन्हें भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

अक्षय कुमार ने दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिखा, हर मुस्कान से रोशन हो ये त्यौहार. इस दिवाली आपको प्यार, रोशनी और हंसी की शुभकामनाएं. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने भी दी बधाई

तेलुगु सिनेमा के स्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने लिखा, मेरे सभी दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं. इस त्योहार के दिन आपको प्यार और रोशनी भेज रहा हूं. वहीं जूनियर एनटीआर ने लिखा, आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

सितारों की शुभकामनाओं से जगमगाया सोशल मीडिया 

अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन, स्मृति ईरानी, धनुष, अक्षय कुमार, नागार्जुन और जूनियर एनटीआर तक, सभी के संदेशों ने सोशल मीडिया को रोशनी और सकारात्मकता से भर दिया. फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों को शुभकामनाएं देकर उत्सव में शामिल हो रहे हैं.