AAP Candidate Fourth List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन सूचियां जारी कर चुकी है, जिनमें कुल 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 99 हो गई है.
नई सूची के मुताबिक, मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह और फुलपरास से गोरीशंकर को टिकट दिया गया है. वहीं, सूपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम और पिरपैंती से प्रीतम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुा से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
Aam Aadmi Party releases the fourth list of candidates for the Bihar Assembly Elections 2025. pic.twitter.com/wVybMXhlfP
— ANI (@ANI) October 20, 2025Also Read
- महागठबंधन में उलझी सीट बंटवारे की गुत्थी, RJD और कांग्रेस में जुबानी जंग, क्या बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन?
- कौन हैं 37 साल की पुष्पम प्रिया चौधरी, बिहार की महिला नेता काले कपड़ो और मास्क के लिए है फेमस
- भैंस पर बैठकर और हाथों में लालू की तस्वीर लिए नामांकन के लिए पहुंचे तेज प्रताप की पार्टी के प्रत्याशी, वीडियो हुआ वायरल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि यह सूची पार्टी की रणनीतिक योजना के तहत तैयार की गई है. पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार में दिल्ली और पंजाब जैसे 'केजरीवाल मॉडल' को लागू किया जाए. इस मॉडल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया है.
पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि AAP इस चुनाव में विकास, रोजगार और पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का वादा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उस बदलाव की सबसे सशक्त आवाज बनेगी.