menu-icon
India Daily

AAP Candidate Fourth List: आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए चौथी लिस्ट की जारी, इन 12 नए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

AAP Candidate Fourth List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चौथी सूची जारी की है, जिसमें 12 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट के साथ AAP के कुल उम्मीदवारों की संख्या 99 हो गई है. पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और 'केजरीवाल मॉडल' को बिहार में लागू करने की बात कही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
अरविंद केजरीवाल
Courtesy: @HarrySharma1 X account

AAP Candidate Fourth List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन सूचियां जारी कर चुकी है, जिनमें कुल 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 99 हो गई है.

नई सूची के मुताबिक, मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह और फुलपरास से गोरीशंकर को टिकट दिया गया है. वहीं, सूपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम और पिरपैंती से प्रीतम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुा से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

पार्टी की रणनीतिक योजना

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि यह सूची पार्टी की रणनीतिक योजना के तहत तैयार की गई है. पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार में दिल्ली और पंजाब जैसे 'केजरीवाल मॉडल' को लागू किया जाए. इस मॉडल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

AAP इस चुनाव में होगा इन मुद्दों पर फोकस

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि AAP इस चुनाव में विकास, रोजगार और पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का वादा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उस बदलाव की सबसे सशक्त आवाज बनेगी.