menu-icon
India Daily

Diwali 2025: 500 साल बाद दिवाली पर बन रहा दुर्लभ संयोग, शनि की उल्टी चाल से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम अयोध्या लौटे थे. खास बात यह है कि इस बार करीब 500 साल बाद दिवाली पर शनि वक्री हैं, जिससे यह पर्व ज्योतिषीय दृष्टि से और भी खास बन गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Diwali 2025
Courtesy: Pinterest

Diwali 2025: इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन पौराणिक दृष्टि से बेहद खास है, क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनके स्वागत में पूरे नगर को दीपों से सजाया गया था. इस बार की दिवाली को और भी खास बना रहा है एक दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग, जो करीब 500 साल बाद बना है — शनि का वक्री होना.

ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्मफलदाता ग्रह माना गया है. वे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जब शनि वक्री होते हैं यानी उल्टी चाल चलते हैं, तो उनकी गति धीमी हो जाती है और उनका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. इस विशेष स्थिति का असर सभी 12 राशियों पर होता है, लेकिन तीन राशियों के लिए यह दिवाली बेहद शुभ साबित हो सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों पर बरसेगा शनि देव का खास आशीर्वाद:

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शनि की वक्री चाल तरक्की के नए दरवाजे खोल सकती है. लंबे समय से जो काम अटके हुए थे, वे अब पूरे होने लगेंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जो भविष्य के लिए फायदेमंद होगी. बिजनेस करने वालों के लिए साझेदारी में लाभ के योग बन रहे हैं. नई योजनाओं और निवेश से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शनि वक्री होना बेहद शुभ संकेत दे रहा है. खासकर छात्रों और नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. कोई नई नौकरी का अवसर मिल सकता है या विदेश जाने की योजना पूरी हो सकती है. आर्थिक रूप से भी यह समय फायदेमंद है और अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

कुंभ राशि 

शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं और जब वे वक्री होते हैं, तो इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. जीवन में जिम्मेदारियां तो बढ़ेंगी, लेकिन मेहनत का मीठा फल भी मिलेगा. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपकी स्थिति और मजबूत होगी. इस समय किया गया निवेश अच्छा लाभ देगा. समाज में आपकी पहचान और सम्मान बढ़ेगा और घर में भी खुशी का माहौल रहेगा.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.