menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 18वें दिन कमाई में आया जोरदार उछाल, 520 करोड़ पार

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 18वें दिन यानी रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को इसने शानदार परफॉर्मेंस किया और कुल कमाई 520 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई. दर्शकों का प्यार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. यह फिल्म 2022 की हिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जो संस्कृति और मिथक की गहराई से बंधी कहानी पर आधारित है.

antima
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 18वें दिन कमाई में आया जोरदार उछाल, 520 करोड़ पार
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 18वें दिन यानी रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को इसने शानदार परफॉर्मेंस किया और कुल कमाई 520 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई. दर्शकों का प्यार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. यह फिल्म 2022 की हिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जो संस्कृति और मिथक की गहराई से बंधी कहानी पर आधारित है.

ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के मुताबिक 18वें दिन फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के तौर पर करीब 17.50 करोड़ रुपये कमाए. इससे शनिवार के 12.90 करोड़ रुपये के मुकाबले कमाई में जबरदस्त 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. कुल मिलाकर सभी भाषाओं में फिल्म की भारत नेट कमाई अब 524.15 करोड़ रुपये हो चुकी है. कन्नड़ वर्जन में 58.37 प्रतिशत, तेलुगु में 40.90 प्रतिशत, हिंदी में 15.39 प्रतिशत और तमिल में 67.83 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. यह आंकड़े बताते हैं कि साउथ इंडिया में फिल्म का जलवा बरकरार है, जबकि हिंदी बेल्ट में भी धीरे-धीरे दर्शक जुड़ रहे हैं.

 'कांतारा: चैप्टर 1' ने तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म की सफलता का राज ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन एक्टिंग और टैलेंट है. वे खुद लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर और मुख्य भूमिका में हैं. कहानी कर्नाटक के तुलुनाड क्षेत्र की लोककथाओं से प्रेरित है, जहां जंगल, देवता पूजा और मानवीय संघर्ष को शानदार विजुअल्स के साथ पेश किया गया है. जयराम, रुक्मिणी वासंत और गुलशन देवयाह जैसे कलाकारों ने भी सपोर्टिंग रोल्स में जान फूंकी है. संगीतकार बी. अजनीश लोकनाथ का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को और रोमांचक बनाता है.

18वें दिन कमाई में आया जोरदार उछाल

वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है, जो 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट है. यह 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2' और 'जेलर' जैसी फिल्मों के क्लब में शामिल हो रही है. केरल में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह चौथी फिल्म बनेगी. 2025 में रिलीज हुई 'छावा' के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म है. दिवाली के त्योहारों के बीच फिल्म की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है. दर्शक थिएटर्स में उमड़ रहे हैं, खासकर वीकेंड पर.