menu-icon
India Daily

नहीं रहे एक्ट्रेस रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एक्ट्रेस रिया सेन और रायमा सेन के पिता भरत देव वर्मा का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के पिता 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. अभिनेत्री के पिता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में हर कोई भरत देव वर्मा को श्रद्धांजलि दे रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RIYA SEN
Courtesy: X

एक्ट्रेस रिया सेन और रायमा सेन के पिता भरत देव वर्मा का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के पिता 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. अभिनेत्री के पिता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में हर कोई भरत देव वर्मा को श्रद्धांजलि दे रहा है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के पिता ने कोलकाता में आखिरी सांस ली है. भरत देव वर्मा के निधन पर न कि बॉलीवुड बल्कि राजनीति से भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भरत देव वर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'फिल्मस्टार मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भरत देव वर्मा के जाने से मैं दुखी हूं. वो वाकई में मेरे लिए काफी खास और स्नेही थे और मैं उनके साथ बिताए यादों को हमेशा संजोकर अपने पास रखूंगी.'

मुख्यमंत्री ने किया पोस्ट

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में साफ जाहिर किया कि भरत देव वर्मा के जाने से उनको काफी बड़ा नुकसान हुआ है और कहा कि वे आज ही उनके परिवार से भी जाकर मिली हैं. उन्होंने लिखा- 'वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. आज सुबह यह दुखद खबर मिलने के बाद मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी और एक्ट्रेस रिया सेन मौजूद थीं. वहीं उनकी पत्नी मुनमुन और छोटी बेटी रायमा दिल्ली से आ रहे हैं. मैंने भरत देव वर्मा के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दी हैं और उनके परिवार के लिए अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.'

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भरत देव वर्मा जो की एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. भरत की मां जिनका नाम इला देवी था जो कि कूच बिहार की राजकुमारी थीं. वहीं इनकी दादी भी जो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.