menu-icon
India Daily

Asha parekh का आमिर खान के अंकल पर आया था दिल फिर मिला धोखा तो शादी न करने की ठान ली जिद्द

Asha parekh: आशा पारेख के चुलबुले अंदाज को हर किसी ने काफी पसंद किया है. आज आशा पारेख अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री को हर कोई उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के 81वें जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Asha parekh का आमिर खान के अंकल पर आया था दिल फिर मिला धोखा तो शादी न करने की ठान ली जिद्द

नई दिल्ली: आप जब भी 60-70 दशक की अभिनेत्रियों की बात करते हैं तो उसमें आशा पारेख का नाम जरूर शामिल होगा. आशा पारेख एक बेहतरीन अदाकारा है जिन्होंने कई शानदार फिल्में की है. फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का एक अलग ही रुतबा देखने को मिलता है जो कि इन्होंने अपने काम से कमाई है.आशा पारेख के चुलबुले अंदाज को हर किसी ने काफी पसंद किया है. आज आशा पारेख अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री को हर कोई उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के 81वें जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

asha parekh2
 

81 साल की हुईं आशा पारेख

आशा पारेख का जन्म 02 अक्टूबर 1942 को मुंबई में हुआ था. अदाकारा ने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है. इनका हिंदी सिनेमा में काफी योगदान रहा है और अपनी बेहतरीन काम से सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई है. उस दौर में आशा पारेख की एक्टिंग का डंका बोलता था क्योंकि एक्ट्रेस 60-70 दशक ही सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली अभिनेत्रियों में से एक थी. उस वक्त आशा पारेख की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता था क्योंकि इनसे मिल पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी.

asha parekh3
 

आमिर खान के अंकल पर आया था दिल

आप लोग जानते हैं कि आशा पारेख ने अभी तक शादी नहीं की है. अगर इनकी लव स्टोरी के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस का दिल आमिर खान के अंकल और निर्देशक नासिर हुसैन पर आया था. इस बात का जिक्र इनकी बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ पर भी किया गया है. आशा पारेख जी ने खुद इस बात को कबूला हैं कि उनका दिल मात्र नासिर हुसैन पर आया था और दोनों ही एक दूसरे के प्यार में डूब गए थे. हालांकि, नासिर हुसैन पहले से शादीशुदा थे जिस कारण इनकी प्यार की नैया आगे नहीं बढ़ पाई.