'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड की बात करें तो इसमें साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच काफी गंदी लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई ने तब भयंकर रूप लिया जब लवकेश ने साई की मां के लिए बुरे शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद साई का पारा हाई हो गया और वह लवकेश को मारने के लिए दौड़े. अब इन दोनों की लड़ाई ने काफी भयंकर रूप लिया है. घर के अंदर की लड़ाई अब बाहर आ गई है.
अब लवकेश कटारिया के दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अपने दोस्त का सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के वीकेंड के वार में दिखाई देने वाले हैं. सिर्फ एल्विश नहीं बल्कि टिकटॉकर फैजल शेख भी अपने दोस्त अदनान को सपोर्ट करने के लिए शो में आने वाले हैं. एल्विश ने कई बार फैजू को और उनकी रील को रोस्ट किया है. ऐसे में हर कोई एक्साइटेड हैं कि आखिर वीकेंड के वार पर क्या होने वाला है.
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अदनान जब शो में एंट्री करने वाले थे उससे पहले उन्होंने कहा था कि वह लवकेश कटारिया को छोड़ने वाले नहीं है क्योंकि वह दोस्ती का झूठा नाटक करते हैं. शो में भी दोनों के बीच काफी बहस हुई थी. अब एल्विश यादव और फैजल शेख के 'वीकेंड का वार' पर आने से क्या होगा, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
आपको बता दें कि एल्विश यादव जो कि रोस्ट करने के लिए फेमस हैं. इन्होंने कई बार फैजल शेख और उनकी टीम को रोस्ट किया है. शायद यही कारण था कि अदनान के मन में लवकेश कटारिया को लेकर गुस्सा था जिसको वो शो में भी निकालते दिखते हैं.