menu-icon
India Daily

'डायन, काली, फेयर एंड लवली लगा ले...' पर बोलीं पौलमी दास, कपड़ों पर भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब

बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 की कंटेस्टेंट पौलमी दास शो से बाहर आ चुकी हैं जब से वह शो से बाहर आई हैं उन्होंने शो को लेकर कई तरह के खुलासे कर दिए हैं. अब ऐसे में उन्होंने एल्विश, लव और शिवानी के फैन की गंदी तरह से क्लास लगाई है और बताया कि उन्हें क्या-क्या कहा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
poulami
Courtesy: Social Media

Poulomi Das: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 इन दिनों काफी चर्चा में है. शो में एक से बढ़कर एक टास्क दिए जा रहे है जिसको घरवाले परफॉर्म कर रहे हैं. शो में अब तक तीन सदस्य घर से बाहर हो गए है जिसमें पहला नाम नीरज गोयत, दूसरा पायल मलिक और तीसरा नाम पौलमी दास का है. शो से बाहर आते ही पौलमी ने कई बड़े खुलासे किए है जिसमें उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके कलर को लेकर लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा है. तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कौन-कौन सी बाते बताई.

पौलमी ने बताया कि आधे से ज्यादा कमेंट लोग उनके स्किन कलर पर कमेंट करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि- काली कलूटी, डायन, रात को दिखेगी नहीं. मुझे ये सब कहा गया है. पौलमी ने बताया कि उन्होंने फेयर लवली का एड किया है और आज वो जो कुछ भी है अपने कलर की वजह से हैं. उनको काम भी उनके रंग के कारण मिला है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं लव आर्मी, एल्विश आर्मी और शिवानी आर्मी को बता दूं कि मैं इस रंग के साथ पैदा हुई हूं और मैं खुश हूं.

पौलमी ने कही ये बात

इसके बाद Poulomi ने बताया कि उनके कपड़ों पर कमेंट किया गया है तो वो मॉडल रह चुकी हैं और वो इन कपड़ों के साथ कंफर्टेबल है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं तो किसी और को क्यों है. पौलमी ने कहा कि मैं सूट भी पहनती हूं, साड़ी भी पहनती हूं और लहंगा भी पहनती हूं. मुझे अपने कपड़ों से कोई भी दिक्कत नहीं है और मुझे लगता है किसी और को भी नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें कि शिवानी कुमारी और पौलमी दास के बीच काफी बड़ी बहस हो गई थी. वहीं लव कटारिया जो कि इन दिनों बाहर वाले बने हैं उन्होंने पौलमी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब ऐसे में पौलमी का शो जीतने का सपना खत्म हो गया है.