menu-icon
India Daily

'मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा स्कैंडल...' पूजा भट्ट के साथ रिश्ते पर ये क्या कह गए रणवीर शौरी?

बिग बॉस जब से शुरू हुआ तब से धीरे-धीरे हर घरवाले के जीवन की सच्चाई सामने आ रही है, कुछ ने इन सच्चाई को खुद बताया तो वहीं कुछ से घरवालों ने पूछा उसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ के पन्ने खोले. रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट संग अपने रिश्तें पर खुलकर बात की है तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
ranveer shorey
Courtesy: Social Media

'बिग बॉस' में रणवीर शौरी ने जब से एंट्री ली है तब से हर कोई हैरान है कि आखिर एक्टर ने ऐसा फैसला क्यों लिया. शो में Ranvir Shorey का खेल काफी पसंद किया जा रहा है. वह वैसे तो हर मुद्दे पर नहीं बोलते लेकिन जब उन पर बात आए तो खुलकर जवाब देते हैं. अभी हाल ही में एक्टर ने बिना पूजा भट्ट का नाम लिए उनके संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप को लाइफ का सबसे बड़ा स्कैंडल तक बता दिया. आइए जानते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर रणवीर शौरी ने Pooja Bhatt संग अपने रिलेशनशिप में क्या कहा.

रणवीर शौरी ने बताया कि वो साल 2002 में फिल्म लक्ष्य की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त उनको घर से फोन आया कि उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है. इस वक्त रणवीर लद्दाख में थे और शूटिंग के कारण घर नहीं जा पाए और उनकी मां का निधन भी हो गया. इस हादसे के बाद एक्टर बुरी तरह टूट गए.

पूजा भट्ट संग रिलेशनशिप पर बोले रणवीर शौरी

रणवीर शौरी ने कहा उसी वक्त मुझे एक एक्ट्रेस के साथ अपनी लाइफ के सबड़े बड़े स्कैंडल का भी सामना करना पड़ा. लेकिन मेरे लिए उसका सामना काफी मुश्किल भरा था. उसी वक्त मेरे भाई ने भी मुझे उसके साथ अमेरिका चलने को कहा. जहां मैंने 6 महीने एक्टिंग का कोर्स किया. अमेरिका से लौटने के बाद एक शो शुरू हुआ जिसमें पार्टिसिपेट किया मैंने, फिर मुझे लगा मेरी एक एक्टर के तौर पर लाइफ पूरी तरह से सेट है.

आपको बता दें कि रणवीर शौरी और पूजा भट्ट काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि, बाद में पूजा भट्ट ने रणवीर शौरी पर कई आरोप लगाए थे और दोनों का रिश्ता खास चल नहीं सका.

सम्बंधित खबर