Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक ने अपनी बॉलीवुड यात्रा के कड़वे अनुभव के खुलासे किए. हाल ही के एपिसोड में उन्होंने बताया कि उनकी ईमानदारी ने कई बार उनके करियर को नुकसान पहुंचाया. बड़े सितारों और निर्माताओं ने उन्हें कई बड़ी फिल्मों से बाहर करवाया.
अमाल ने भावुक होकर कहा, 'पहली बार मुझे इस शो में आकर बुरा लग रहा है. मुझे कहा गया कि मुझे एक खास तरीके से रहना होगा. बड़े-बड़े लोग आए और गए, जिन्होंने कहा कि वे मुझे खत्म कर देंगे. देखते हैं मैं इस इंडस्ट्री में कितना चलता हूं. 20-20 कॉल करके बड़े सितारों और निर्माताओं ने मुझे फिल्मों से निकाला, लेकिन मैं यहीं खड़ा हूं. कल फिर से हिट गाना दूंगा और वही लोग आएंगे और कहेंगे- 'भाई, गाना दे दो, यही है इंडस्ट्री की सच्चाई.'
सिंगर अमाल मलिक ने खोला बॉलीवुड का कड़वा सच
अमाल ने नॉमिनेशन टास्क के बाद हाउसमेट्स के साथ बातचीत में यह खुलासा किया. उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए बताया कि कैसे उनकी सच्चाई बोलने की आदत ने उन्हें कई मौके गंवाने पर मजबूर किया. इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार से जुड़े विवादों का भी जिक्र किया. अमाल ने बताया कि उनके चाचा ने उनके काम को लेकर गलत अफवाहें फैलाईं, जिसमें दावा किया गया कि उनके गाने उनके पिता डब्बू मलिक ने बनाए. अमाल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनके सारे गाने उन्होंने खुद बनाए.
That’s the Aura of Amaal 🔥• When he speaks, everyone listens.@AmaalMallik
|| #AmaalMallik • #BiggBoss19 || pic.twitter.com/cFXGOu1ggQ
— 𝐀𝐦𝐚𝐚𝐥 𝐌𝐚𝐥𝐥𝐢𝐤 𝐅𝐂 (@Amaal_OFC_) September 9, 2025
'बिग बॉस 19' जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ. यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है और बाद में Colors TV पर 10:30 बजे प्रसारित होता है. अमाल के साथ-साथ गौरव खन्ना, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और आश्नूर कौर जैसे सितारे भी इस शो में हिस्सा ले रहे हैं. अमाल की ये बातें दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं और उनके इस साहस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.