menu-icon
India Daily

बिग बॉस 19: 'मेरे पिता भी जानते हैं कि...', मालती चाहर ने अमाल मलिक पर लगाया अतीत के बारे में झूठ बोलने का आरोप?

अमाल मलिक का मालती चाहर के साथ झगड़ा 'बिग बॉस 19' का मुख्य आकर्षण बन गया है. झूठ बोलने के आरोपों से लेकर कैमरे में कैद हुए गर्म शब्दों तक, दर्शकों को लेटेस्ट एपिसोड में नया ड्रामा देखने को मिला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: grab

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों ड्रामा और इमोशंस का अड्डा बन चुका है. मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. बाहर से लेकर घर के अंदर तक, उनकी हर हरकत सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन हाल ही के एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के साथ उनका झगड़ा देखकर फैंस हैरान हैं. 

मालती ने अमाल पर पुराने कनेक्शन को लेकर झूठ बोलने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. कुछ हफ्ते पहले ही मालती बिग बॉस के घर में एंटर हुईं. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती एक्ट्रेस, मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं. अमाल के साथ उनका यह टकराव घर के पूल एरिया में शुरू हुआ. अमाल ने मालती से कहा, 'मालती, तू फिर से मेरे बारे में बात कर रही है.' यह सुनते ही माहौल गरम हो गया. 

मालती ने तुरंत पलटवार किया और कहा कि अमाल बाहर से उन्हें जानते हैं, लेकिन शो में झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने साफ कहा, 'मेरे पिता भी जानते हैं कि हम कब मिले थे. कैमरे पर कैसे झूठ बोल सकते हो?' मालती ने आगे खुलासा किया कि उनकी पहली मुलाकात अमाल के साथ हुई थी, जब उन्होंने उन्हें चार गाने सुनाए थे. लेकिन अमाल का दावा था कि वह मालती से सिर्फ पांच मिनट मिले हैं.

'मेरे फोन में चैट्स हैं'

 मालती ने चैलेंज किया, 'क्या मैं सब कुछ बता दूं? मेरे फोन में चैट्स हैं, दो मिनट में साबित कर दूंगी.' अमाल ने जवाब दिया, 'तू दुनिया को दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं?' यह बहस इतनी तेज हो गई कि अन्य कंटेस्टेंट्स भी बीच-बचाव के लिए आ गए. शहबाज ने मालती को घेरा और कहा, 'तू कहती है कि तू अमाल को बाहर से जानती है, लेकिन अमाल कहते हैं कि पांच मिनट भी नहीं मिले.'

अब फैंस को लग रहा है कि वह सीक्रेट मालती ही हो सकती हैं. बाहर से भी रिएक्शन आने लगे हैं. अमाल के दोस्त और पूर्व कंटेस्टेंट अवेज दारबार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अमाल झूठ बोल रहा है. मालती के साथ उनका बॉन्ड पहले से था.' 'बिग बॉस 19' में ऐसे ट्विस्ट्स की कमी नहीं है. अमाल की म्यूजिक इंडस्ट्री से एंट्री ने शो को नया फ्लेवर दिया है, लेकिन उनके झगड़े उन्हें नेगेटिव लाइट में डाल रहे हैं.