menu-icon
India Daily

जब शराब के नशे में 16 साल की तब्बू संग जैकी श्रॉफ ने कर दी थी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tabu Birthday Special
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 54वां बर्थडे मना रही हैं. 4 नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू ने 'माचिस', 'विरासत', 'हु तू तू', 'अस्तित्व' और 'आंधी' समेत कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. हॉलीवुड में भी 'द नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तब्बू आज भी अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करती हैं. लेकिन उनके करियर की शुरुआत में एक ऐसा वाकया हुआ, जो आज भी चर्चा में रहता है.

 यह किस्सा है साल 1987 का, जब तब्बू सिर्फ 16 साल की थीं और जैकी श्रॉफ ने नशे में कुछ ऐसा कर दिया, जिससे एक्ट्रेस डरकर रोने लगी. तब्बू उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए कदम रख रही थीं. वे देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी थीं. असली डेब्यू 'बाजार' से हुआ, लेकिन बड़ा ब्रेक मिला 'विजयपथ' से मिला. 

जब शराब के नशे में तब्बू संग जैकी ने कर दी थी ऐसी हरकत

इसी बीच एक पार्टी में घटी घटना ने सबको चौंका दिया. पार्टी का आयोजन मशहूर विलेन एक्टर डैनी डेंजोंगपा ने किया था. इसमें फिल्म की पूरी यूनिट थी, जिसमें जैकी श्रॉफ, डैनी और युवा तब्बू भी शामिल थीं. पार्टी जोर-शोर से चल रही थी. जैकी श्रॉफ, जो उस समय बॉलीवुड के बड़े स्टार थे, ने खूब शराब पी. नशे में वे कंट्रोल से बाहर हो गए. अचानक उन्होंने 16 साल की तब्बू के करीब आकर उन्हें गले लगाने और किस करने की कोशिश की.

एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

मासूम उम्र की तब्बू यह देखकर घबरा गईं. वे डर के मारे रोने लगीं और मदद मांगने लगीं. मौके पर डैनी ने स्थिति संभाली. उन्होंने जैकी को जबरदस्ती खींचकर दूसरे कमरे में ले गए और शांत कराया. अगले दिन यह बात पूरी यूनिट में फैल गई. कोरियोग्राफर फराह खान, जो उस फिल्म से जुड़ी थीं, ने बड़ा हंगामा किया. उन्होंने जैकी की क्लास लगाई और कहा कि ऐसा व्यवहार गलत है. 

54 साल की उम्र में भी कुवांरी हैं तब्बू

फराह ने सबको चेतावनी दी कि आगे से ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं होगी. इस घटना के बाद जैकी और तब्बू के बीच दूरियां बढ़ गईं. दोनों ने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की. तब्बू ने मुश्किलों से लड़कर अपना मुकाम बनाया. आज वे 'दृश्यम 2', 'भूल भुलैया 2' और 'क्रू' जैसी हिट फिल्मों से सुपरस्टार हैं. जैकी श्रॉफ भी अपनी मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर हैं.