menu-icon
India Daily

60 की उम्र में न्यूड फोटोशूट से मचाया बवाल, 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें आजकल कहां है एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन?

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा मिलिंद पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रहते हैं. चलिए बर्थडे पर जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Milind soman birthday
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड के फिटनेस आइकन और मॉडलिंग वर्ल्ड के सुपरस्टार मिलिंद सोमन आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं.  नवंबर 1965 को स्कॉटलैंड में जन्मे मिलिंद ने 'मेड इन इंडिया' वीडियो से दिलों पर राज किया.'बाजीराव मस्तानी', 'पौरष्पुर' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसी फिल्मों-सीरीज से एक्टिंग में भी नाम कमाया. लेकिन उनकी जिंदगी के दो बड़े विवाद आज भी सुर्खियां बटोरते हैं - 90s का न्यूड फोटोशूट और 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर से शादी. 

मिलिंद की करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई. 1988 में डेब्यू किया, लेकिन 1995 में आलिशा चिनॉय के 'मेड इन इंडिया' सॉन्ग से स्टार बने. उसी साल गर्लफ्रेंड मधु सप्रे (मिस इंडिया 1992) संग एक शू ब्रैंड टफ्स के ऐड के लिए न्यूड फोटोशूट किया. ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में दोनों सिर्फ जूते पहने, बॉडी पर पायथन सांप लिपटा हुआ. यह ऐड इतना बोल्ड था कि पूरे देश में हंगामा मच गया.

60 की उम्र में न्यूड फोटोशूट से मचाया बवाल

मुंबई पुलिस ने ऑब्सेनिटी केस दर्ज किया, वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सांप इस्तेमाल पर भी चार्ज. केस 14 साल चला, लेकिन आखिरकार कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दी. मिलिंद ने बाद में इंटरव्यू में कहा, 'यह आर्ट था या ऑब्सेनिटी, कोर्ट ने फैसला किया. आज सोशल मीडिया के जमाने में रिएक्शन और भी तीखा होता!' 2020 में उन्होंने यह पिक शेयर कर पूछा, 'अगर आज रिलीज होता तो क्या होता?' फैंस ने खूब सराहा.

26 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

फिर आया पर्सनल लाइफ का ट्विस्ट. 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस मिलेन जैंपेनॉय से शादी की, लेकिन 2009 में तलाक हो गया. 2013 में अंकिता कोंवर से मिले, जो 26 साल छोटी हैं. अंकिता असम की एथलीट हैं और दोनों की लव स्टोरी रनिंग से शुरू हुई. 2018 में अलीबाग में शादी की, फिर स्पेन के वॉटरफॉल और 'एंड ऑफ द वर्ल्ड' में थर्ड वेडिंग हुई. उम्र के फर्क पर ट्रोल्स ने खूब ताने मारे - 'गोल्ड डिगर' जैसे कमेंट्स आए. लेकिन मिलिंद कहते हैं, 'यह फर्क ही हमारी स्ट्रेंथ है. अंकिता की नई सोच से मैं जवान रहता हूं. हम अलग कल्चर, लैंग्वेज से हैं, लेकिन प्यार सब जोड़ देता है.' 

60 की उम्र में भी हैं फिटनेस किंग

अंकिता बोलीं- 'हर पल स्पेशल लगता है, उम्र मायने नहीं रखती है.' आजकल मिलिंद 60 की उम्र में भी फिटनेस किंग हैं. आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करते हैं, मॉडल आर्ट फॉर चेंज जैसे एनजीओ चलाते हैं. अंकिता संग मराठन दौड़ते हैं, मालदीव में डाइविंग एडवेंचर एंजॉय करते हैं.