menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बनाने वाले पार्ट्स भी बरामद

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Police
Courtesy: Delhi Police

Delhi Police Arrested Terrorists: देश की राजधानी दिल्ली एक बड़े आतंकी हमले से बाल-बाल बच गई. दिल्ली पुलिस ने समय रहते इस साजिश को बेनकाब कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से IED बम बनाने के उपकरण और पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं. 

यह पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मिलकर की. टीम ने झारखंड के रांची और बोकारो में छापेमारी की और एक संदिग्ध को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया. 

कौन हैं ये आतंकी और कहां से पकड़े गए ? 

इस ऑपरेशन में सबसे अहम गिरफ्तारी अशर दानिश नाम के एक युवक की हुई है, जो झारखंड के बोकारो का रहने वाला है. वह लंबे समय से इस्लामिक स्टेट ISIS के एक सक्रिय मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था और दिल्ली पुलिस की निगरानी में था. दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक और संदिग्ध आफताब को दिल्ली से दबोचा गया. दोनों ही ISIS से प्रेरित नेटवर्क का हिस्सा थे और भारत में आतंकी संगठन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे थे .

अभी तक कितने लोग पकड़े गए ? 

सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में कम से कम 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी की पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल, लैपटॉप, सोशल मीडिया कनेक्शन और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है . 

क्या बरामद हुआ? 

पुलिस को इनके ठिकानों से IED बनाने वाले उपकरण, संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज और नक्शे बरामद हुए हैं . शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आतंकी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में धमाके की साजिश रच रहे थे. 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? 

झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशंस माइकल राज एस. ने बताया कि दिल्ली और झारखंड पुलिस ने मिलकर रांची के एक हॉस्टल समेत कई जगहों पर छापा मारा. कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं और गहन पूछताछ की जा रही है.'

देश को दहलाने की थी साजिश, लेकिन पुलिस ने समय रहते बचा लिया बड़ा हादसा इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद का नेटवर्क देश के अंदर फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं .