menu-icon
India Daily

क्यों गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने रचाई 9 साल बड़े लड़के से शादी? बिग बॉस में खुले एक्टर के राज!

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने अपनी 9 साल की उम्र के अंतर वाली प्रेम कहानी पहली बार खुलकर साझा की है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 का यह हफ्ता घरवालों के लिए काफी खास है क्योंकि घर में फैमिली वीक चल रहा है. हर कंटेस्टेंट अपने परिवार से मिल रहा है और घर का माहौल भावुक होते हुए भी काफी खुशियों से भरा हुआ है. अब तक कुणिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर के पिता गुरमीत सिंह घर में एंट्री कर चुके हैं. इन मुलाकातों ने दर्शकों के लिए शो को और भी दिलचस्प बना दिया है.

मंगलवार के एपिसोड के आखिर में टीवी एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला बिग बॉस के घर में दाखिल होती नजर आईं. उनकी एंट्री ने घर का माहौल एकदम बदल दिया. वह घर में आते ही सभी से प्यार से मिलीं और मस्ती का तड़का लगाया. सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी की खूब चर्चा हो रही है.

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी

अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव और आकांक्षा अपनी लव स्टोरी साझा करते दिख रहे हैं. अशनूर और प्रणित मोरे से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि हमने डेट नहीं किया, हमने सीधे शादी कर ली. इस बात को सुनकर घरवालें भी हैरान रह गए.

वहीं एक दूसरे वीडियो में दोनों यह कहते दिखे कि हमारी उम्र में 9 साल का अंतर है और गौरव ही वो था जिसने मुझे सबसे पहले पसंद किया था. उसने एक बेतुके बहाने से मेरा नंबर मांगा, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वो कोशिश कर रहा है. मैंने तुरंत नंबर दे दिया और कुछ महीनों बाद हमारी शादी हो गई. इस खुलासे ने फैंस को काफी हैरान किया और लोगों को उनकी प्रेम कहानी बेहद प्यारी लगी.

आकांक्षा की उम्र पर खुलासा

गौरव खन्ना इस दिसंबर में 44 साल के हो जाएंगे. अभी वह 43 साल के हैं. दोनों ने बताया कि आकांक्षा उनसे 9 साल छोटी हैं. यानी फिलहाल आकांक्षा की उम्र 34 साल है. कपल की यह साफगोई दर्शकों को काफी पसंद आई है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

फैमिली वीक की वजह से शो में लगातार नई एंट्री हो रही हैं. कुणिका सदानंद, गौरव खन्ना और अशनूर कौर के बाद अब फराहना भट्ट की मां, अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक, शहबाज बदेशा के चचेरे भाई करणवीर, प्रणित मोरे के भाई, मालती चाहर के पिता और तान्या मित्तल के भाई भी बिग बॉस के घर में प्रवेश करते दिखेंगे. दर्शक इन मुलाकातों को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.