menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना और तान्या मित्तल ने कुनिका को सुनाई खूब खरी-खोटी, मेकर्स के लेटेस्ट प्रोमो को देख फैंस के बीच मची हलचल

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' का घर एक बार फिर ड्रामे और तनाव का अखाड़ा बन गया है. शो के ताजा नॉमिनेशन टास्क ने घर में बने रिश्तों को हिलाकर रख दिया है. खास तौर पर कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का विवाद सुर्खियों में है. लेटेस्ट प्रोमो में गौरव खन्ना और तान्या मित्तल ने कुनिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई है, जिसने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर एक बार फिर ड्रामे और तनाव का अखाड़ा बन गया है. शो के ताजा नॉमिनेशन टास्क ने घर में बने रिश्तों को हिलाकर रख दिया है. खास तौर पर कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का विवाद सुर्खियों में है. लेटेस्ट प्रोमो में गौरव खन्ना और तान्या मित्तल ने कुनिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई है, जिसने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है.

प्रोमो के मुताबिक नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या की मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने तान्या की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मां ने उन्हें सब्जियां काटना तक नहीं सिखाया. इस टिप्पणी से तान्या गहरे सदमे में चली गईं और रो पड़ीं. गौरव खन्ना ने तान्या का साथ देते हुए कुनिका को उनकी टिप्पणी के लिए कड़ा जवाब दिया. प्रोमो में गौरव कुनिका से कहते दिखे, 'आप भले ही हमसे दुश्मनी निभाएं, लेकिन इस हद तक मत गिरें.' तान्या ने भी कुनिका के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और कहा कि उनकी टिप्पणियां निजी हमले से कम नहीं थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

कुनिका और तान्या के बीच यह विवाद टास्क के दौरान और गहरा गया, जब तान्या ने कुनिका के रवैये पर सवाल उठाए. तान्या ने कहा, 'आपका वुमन एम्पावरमेंट रसोई से क्यों शुरू होता है?' इस सवाल ने कुनिका को और भड़का दिया, लेकिन घर के बाकी सदस्यों ने तान्या का साथ दिया. गौरव ने भी कुनिका को साफ शब्दों में कहा कि वह किसी को भी पर्सनल कमेंट करने से बचें.

प्रोमो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस कुनिका के कमेंट से नाराज हैं और गौरव-तान्या की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि कुनिका ने टास्क के बहाने निजी हमला किया, जो गलत था. वहीं कुछ का कहना है कि यह शो का हिस्सा है और ड्रामा बढ़ाने के लिए हुआ. 'बिग बॉस 19' में यह टकराव और क्या रंग लाएगा, यह देखना बाकी है. लेकिन इतना तय है कि यह प्रोमो दर्शकों को अगले एपिसोड के लिए एक्साइटेड कर गया है.