47 की उम्र में भी कयामत ढाती हैं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, देखें तस्वीरें
Antima Pal
2025/09/09 17:40:38 IST
अपने स्टाइल से चर्चा में रहती हैं हसीना
अपनी खूबसूरती और स्टाइल से एक्ट्रेस हमेशा से ही सबका ध्यान खींचती रही हैं.
Credit: social mediaकई रियलिटी शोज में लिया हिस्सा
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और रियलिटी शोज में हिस्सेदारी के लिए जानी जाने वाली तनीषा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: social mediaफैंस हुए दीवाने
उनकी हालिया तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
Credit: social mediaफिटनेस से हमेशा बटोरती हैं लाइमलाइट
तनीषा का ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस हर किसी को हैरान कर देता है.
Credit: social mediaयेलो साड़ी में देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
एक तस्वीर में वह येलो साड़ी में नजर आईं, जिसमें उनकी सादगी और एलिगेंस साफ झलक रही थी.
Credit: social media47 की उम्र में भी दिखती हैं जवां
तनीषा की फिटनेस का राज उनकी डेडिकेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल है.
Credit: social media'सरकार' फिल्म से किया था डेब्यू
तनीषा ने बॉलीवुड में 'सश्श्श...' और 'सरकार' जैसी फिल्मों से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 7' से मिली.
Credit: social media'खतरों के खिलाड़ी 7' में भी आ चुकीं नजर
इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे शोज में भी अपना टैलेंट दिखाया.
Credit: social mediaफैशन सेंस फैंस को आता है पसंद
तनीषा की स्टाइलिंग और फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है.
Credit: social media