Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का आगाज पहले ही दिन ड्रामा और सरप्राइज से भरा हुआ रहा. शो के पहले ही एपिसोड में फरहाना भट्ट को घर से बाहर कर दिया गया. घरवालों से कहा गया कि वे तय करें कि कौन सा सदस्य बिग बॉस हाउस में रहने के लायक नहीं है. लंबी बहस और वोटिंग के बाद सबसे ज्यादा वोट फरहाना भट्ट के खिलाफ आए और वह सीजन 19 की पहली एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट घोषित हो गईं.
लेकिन इसके तुरंत बाद बिग बॉस ने दर्शकों और घरवालों को बड़ा झटका दिया. फरहाना को सीधे बाहर करने की बजाय सीक्रेट रूम में भेज दिया गया. इस सीक्रेट रूम से वह बाकी घरवालों की हर गतिविधि देख और सुन सकती हैं. इस ट्विस्ट से फरहाना को रणनीतिक बढ़त मिल गई है क्योंकि अब वह गठजोड़, राजनीति और रिश्तों को गहराई से समझकर सही समय पर घर में दोबारा एंट्री ले सकती हैं.
Ghar mein chaya hai dar ka mahaul😨
Aakhir kaisa hoga season ka pehla nomination?
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/gPaOPsVO0R— JioHotstar Reality (@HotstarReality) August 25, 2025Also Read
- शाहरुख खान के मन्नत में बैखौफ सोते आवारा कुत्ते का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल, लोग बोले- ये है इंसानियत
- Rise and Fall Trailer: धनश्री वर्मा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, 'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो में नजर आएंगे से सितारे, ट्रेलर आउट
- Ajey The Untold Story Of A Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को बॉम्बे HC से मिली हरी झंडी, जानें कब रिलीज होगी?
फरहाना भट्ट एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी और टीवी फेस हैं, जिन्होंने बिग बॉस 19 में एंट्री के साथ ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनके पहले ही दिन एलिमिनेट होने और फिर सीक्रेट रूम में जाने से वह सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गई हैं.
पहले ही दिन में सिर्फ एलिमिनेशन ही नहीं, बल्कि झगड़ों का दौर भी शुरू हो गया. बेसिर अली और कुनिका सदानंद के बीच किचन में बड़ा तकरार देखने को मिला. जब बेसिर ने कुनिका से ऑमलेट बनाने की बात कही तो कुनिका ने उन्हें खुद बनाने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि घर का माहौल गरमा गया.
आने वाले एपिसोड में और भी ड्रामा देखने को मिलेगा. शो के प्रोमो के अनुसार बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. घरवाले अब यह तय करेंगे कि किन सदस्यों को एलिमिनेशन के लिए नामित करना है. इससे घर के अंदर राजनीति, गुटबाजी और रिश्तों की असली तस्वीर सामने आने लगेगी. इस बार दर्शक बिग बॉस 19 को टीवी से पहले रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं, जबकि इसका टेलीकास्ट 10.30 बजे होगा. पहले ही दिन से बिग बॉस 19 ने दर्शकों को बांध लिया है और आने वाले एपिसोड्स में और बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.