The Bads of Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करने वाले अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस सीरीज में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें आईएमडीबी इंडिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में नौवां स्थान दिलाया है. हैरानी की बात यह है कि पिछले हफ्ते तक रजत 954वें स्थान पर थे, लेकिन उनकी इस नई पारी ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया.
रजत बेदी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म '2001 दो हजार एक' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें 'क्या कहना', 'अक्स' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि कुछ समय तक वह बड़े पर्दे से दूर रहे, लेकिन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के जरिए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा और दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी. इस सीरीज में उन्होंने जराज सक्सेना का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
✨ #RajatBedi ranks #9 from #954 for his portrayal of Jaraj Saxena in The Ba***ds of Bollywood pic.twitter.com/SOEzLlQHYG
— IMDb India (@IMDb_in) September 24, 2025Also Read
- Lakshya-Ananya Viral Video: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' हिट होने के बाद अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक राइड पर निकले लक्ष्य लालवानी! वायरल हुआ वीडियो
- Bigg Boss 19: कानूनी पचड़े में फंसा टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19, इस गलती की वजह से लगा 2 करोड़ का चूना
- 50 साल की अमीषा पटेल 63 साल के टॉम क्रूज संग करना चाहती है वन नाइट स्टैंड, बताया क्यों ताक पर रख देंगी उसूल
आईएमडीबी इंडिया ने अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में इस उपलब्धि की घोषणा की. पोस्ट में रजत की तस्वीर के साथ लिखा गया, 'आईएमडीबी लोकप्रिय भारतीय हस्तियां, जो प्रशंसकों द्वारा तय की जाती हैं.' पोस्ट के कैप्शन में कहा गया, 'रजतबेदी ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में जराज सक्सेना के किरदार के लिए 954वें स्थान से 9वां स्थान हासिल किया.'
रजत की इस उपलब्धि ने उनके प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनकी वापसी को एक प्रेरणादायक कहानी मान रहे हैं. यह उपलब्धि न केवल रजत के लिए, बल्कि उन सभी कलाकारों के लिए भी एक मिसाल है जो कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने सपनों को पूरा करते हैं.