menu-icon
India Daily

Mahayoddha Rama Teaser: दशहरे से पहले फैंस को दिखाई शानदार झलक, भगवान श्रीराम पर बनी एनिमेटेड फिल्म 'महायोद्धा राम' का टीजर आउट

दशहरा से ठीक पहले भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित एक शानदार एनिमेटेड फिल्म 'महायोद्धा राम' का टीजर रिलीज हो चुका है. यह 3D एनिमेटेड फिल्म दर्शकों को रामायण की कालजयी कहानी को एक नए और आकर्षक अंदाज में पेश करेगी. फिल्म का निर्माण कंटिलो पिक्चर्स ने किया है, जो पहले 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' और 'ताज: रेन ऑफ रिवेंज' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चित रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahayoddha Rama Teaser
Courtesy: social media

Mahayoddha Rama Teaser: दशहरा से ठीक पहले भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित एक शानदार एनिमेटेड फिल्म 'महायोद्धा राम' का टीजर रिलीज हो चुका है. यह 3D एनिमेटेड फिल्म दर्शकों को रामायण की कालजयी कहानी को एक नए और आकर्षक अंदाज में पेश करेगी. फिल्म का निर्माण कंटिलो पिक्चर्स ने किया है, जो पहले 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' और 'ताज: रेन ऑफ रिवेंज' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चित रहा है. यह फिल्म 17 अक्टूबर 2025 को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म की सबसे खास बात है इसका शानदार वॉइस कास्ट. कुणाल कपूर भगवान राम को अपनी आवाज देंगे, जबकि मौनी रॉय माता सीता के किरदार को जिंदा करेंगी. लक्ष्मण की भूमिका में जिम्मी शेरगिल और रावण के किरदार में गुलशन ग्रोवर अपनी दमदार आवाज से जान डालेंगे. इस स्टार-स्टडेड कास्ट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

'महायोद्धा राम' का निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंग वैद ने किया है और इसे अभिमन्यु सिंह व रूपाली सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का संगीत आदेश श्रीवास्तव और सौव्यक चक्रवर्ती ने तैयार किया है, जबकि गीत जावेद अख्तर जैसे मशहूर गीतकार ने लिखे हैं. टीजर में दिखाए गए दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसमें भगवान राम की वीरता, माता सीता की पवित्रता और रावण की शक्ति का शानदार चित्रण किया गया है.

रामायण की इस कहानी को आधुनिक तकनीक और 3D एनिमेशन के जरिए पेश करना एक अनूठा प्रयास है. दीवाली 2025 में रिलीज होने वाली यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी. फैंस बेसब्री से इस महायोद्धा की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.